घर में घुसकर नाबालिग से छेड़खानी, ग्रामीणों ने पीटा
चाईबासा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंबिया गांव में घर में घुसकर नाबालिग से छेड़खानी के आरोपी युवक को ग्रामीणों ने गुरुवार को पकड़कर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने घायल युवक संग्राम बारी उर्फ डालवा का सदर अस्पताल में इलाज कराया. नाबालिग के बयान पर थाने में युवक के […]
चाईबासा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंबिया गांव में घर में घुसकर नाबालिग से छेड़खानी के आरोपी युवक को ग्रामीणों ने गुरुवार को पकड़कर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने घायल युवक संग्राम बारी उर्फ डालवा का सदर अस्पताल में इलाज कराया. नाबालिग के बयान पर थाने में युवक के खिलाफ घर में घुसकर छेड़खानी मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि जांच में मामला सही पाये जाने पर युवक के खिलाफ कार्रवाई होगी.
27 जुलाई की रात हुई घटना
कई दिन फरार था आरोपी
प्राथमिकी के अनुसार बीते 27 जुलाई की रात करीब 9 बजे युवक पुकरीगुटु टोला के एक घर में घुस गया. नाबालिग से छेड़खानी शुरू कर दी. नाबालिग के शोर मचाने पर युवक फरार हो गया. दूसरे दिन गांव में बैठक बुलायी, लेकिन आरोपी नहीं पहुंचा. वह गांव से फरार हो गया था. ग्रामीणों ने युवक के माता-पिता को बुलाकर उसे बुलाने का दबाव दिया. इसके बाद गुरुवार को माता-पिता उसे लेकर बैठक में पहुंचे. बैठक में युवक ने अपनी गलती स्वीकारी. तभी आक्रोश में आरोपी के चाचा व कुछ ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी.