छात्राओं की तस्वीर इंटरनेट पर डाली, मनचले को लोगों ने पीटा

गुरुवार को आरोपी को लोगों ने पकड़ा लिया चाईबासा पोस्टऑफिस के सामने है स्कूल चाईबासा : स्कूल जा रही छात्राओं की तस्वीर मोबाइल में लेकर सोशल मीडिया पर डालने के आरोपी युवक को लोगों ने गुरुवार को छात्राओं से छेड़खानी करते पकड़कर पिटाई कर दी. युवक ने अपनी गलती स्वीकार माफी मांगी व दोबारा ऐसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 4:42 AM

गुरुवार को आरोपी को लोगों ने पकड़ा लिया

चाईबासा पोस्टऑफिस के सामने है स्कूल
चाईबासा : स्कूल जा रही छात्राओं की तस्वीर मोबाइल में लेकर सोशल मीडिया पर डालने के आरोपी युवक को लोगों ने गुरुवार को छात्राओं से छेड़खानी करते पकड़कर पिटाई कर दी. युवक ने अपनी गलती स्वीकार माफी मांगी व दोबारा ऐसा नहीं करने की बात कही. इसके बाद लोगों ने उसे कान पकड़कर 20 बार उठक-बैठक करा चेतावनी देकर छोड़ दिया. युवक सावन नाग (24) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तमाड़बांध (तांबो) का है. घटना गुरुवार सुबह करीब 8 बजे की है.
एक माह से परेशान थीं छात्राएं
युवक काफी समय से छात्राओं को परेशान कर रहा था. छात्रावास में रहनेवाली छात्राओं ने शिक्षक और शिक्षिकाओं से शिकायत की थी. छात्रावास के शिक्षक नजर रखने लगे थे. गुरुवार की सुबह युवक फिर छात्राओं से छेड़खानी कर रहा था. शिक्षक ने बताया कि एक माह से छात्राओं को परेशान कर रहा था. तसवीर लेकर फेसबुक, व्हाट्स एप से वायरल करता था. फोटो बनाकर छात्राओं को भेजता था. लोगों के मुताबिक युवक बाइक लेकर रोजाना पोस्ट ऑफिस के आसपास खड़ा रहता है.

Next Article

Exit mobile version