सेल की दोनों खदानों में अब ज्यादा अयस्क नहीं
सेल खदानों की लीज व फॉरेस्ट क्लीयरेंस की समस्या दिल्ली पहुंचते ही सुलझाउंगा : विनय सेल और टाटा स्टील की खदानों की स्थिति की जानकारी ली कहा- मेघाहातुबुरू की खूबसूरती व व्यू आकर्षक किरीबुरू : सेल की किरीबुरू, मेघाहातुबुरू, गुवा आदि खदानों की लीज, फॉरेस्ट क्लीयरेंस आदि समस्याओं का समाधान के लिए दिल्ली पहुंचते ही […]
सेल खदानों की लीज व फॉरेस्ट क्लीयरेंस की समस्या दिल्ली पहुंचते ही सुलझाउंगा : विनय
सेल और टाटा स्टील की खदानों की स्थिति की जानकारी ली
कहा- मेघाहातुबुरू की खूबसूरती व व्यू आकर्षक
किरीबुरू : सेल की किरीबुरू, मेघाहातुबुरू, गुवा आदि खदानों की लीज, फॉरेस्ट क्लीयरेंस आदि समस्याओं का समाधान के लिए दिल्ली पहुंचते ही पहल करूंगा. उक्त बातें केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के ओएसडी विनय कुमार (आइएएस) ने सोमवार को किरीबुरू-मेघाहातुबुरू खदान के निरीक्षण के दौरान प्रभात खबर से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि हम इस क्षेत्र की खदानें देखने व अधिकारियों से मिलकर वस्तु स्थिति जानने आये हैं. यहां की खूबसूरती देखने लायक है.
हेलीकॉप्टर से सीधे नोवामुंडी खदान पहुंचे
एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे ओएसडी विनय कुमार सोमवार को सेल के तकनीकी निदेशक हरिनंद राय के साथ सबसे पहले हेलीकॉप्टर से टाटा स्टील की नोवामुंडी खदान पहुंचे. यहां खदान का निरीक्षण व टाटा स्टील के अधिकारियों से बातचीत की. इसके बाद सड़क मार्ग से सेल के मेघालया गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां सीआइएसएफ के डीआइजी प्रतीक मोहंती के नेतृत्व में जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. आरएमडी सेल के उच्च अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
मेघाहातुबुरू खदान के व्यू प्वाइंट से जानी स्थिति : मेघालया गेस्ट हाउस में सुरक्षा उपकरण पहनकर अधिकारियों के साथ मेघाहातुबुरू खदान के व्यू प्वाइंट पहुंचे. यहां आरएमडी सेल के प्रभारी कार्यपालक निदेशक पी साईंदेव व मेघाहातुबुरू के महाप्रबंधक एस डी पहाड़ी ने खदान में खनन से लेकर लोडिंग सिस्टम तक की जानकारी मैप व प्रायोगिक तौर पर दिखाया.
पुलिस व सीआइएसफ ने की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था : ओएसडी विनय कुमार के दौरे को लेकर झारखंड पुलिस और सीआइएसएफ जवानों ने अभेद सुरक्षा व्यवस्था की थी. आरएमडी सेल की किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुवा, बोलानी, चिड़िया, बर्सुवा, काल्टा खदानों के महाप्रबंधक व उच्च अधिकारी मौजूद थे.
गुवा खदान के पैलेट प्लांट का मुद्दा उठा
उन्होंने गुवा खदान का पैलेट प्लांट का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि उक्त प्लांट का निर्माण के लिए चार वर्षों से एलएंडटी के साथ करार हुआ है. उसके लिये भी फॉरेस्ट क्लियरेंस नहीं मिलने से कार्य प्रारम्भ नहीं हो पा रहा है. इससे सेल को भारी नुकसान हो रहा
एकलव्य आर्चरी में तीरंदाजों से मिले, धनुष उठा साधा निशाना
ओएसडी विनय कुमार सेल द्वारा सीएसआर से संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी गये. यहां युवा तीरंदाजों से मिल उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने धनुष उठाकर लक्ष्य पर निशाना साधा. सड़क मार्ग से नोवामुंडी के लिये निकल गये.