इलाज के अभाव में तीन दिन में दो युवकों की मौत

पैसों की कमी के कारण नहीं करा पा रहे इलाज , गांव में कई अब भी हैं बीमार मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय से महज 12 किमी की दूरी पर अवस्थित वनग्राम गुम्पू में विगत तीन दिनों में दो नौजवानों की मौत इलाज के अभाव में हो गयी. दोनों युवक विगत कई माह से इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 4:09 AM

पैसों की कमी के कारण नहीं करा पा रहे इलाज , गांव में कई अब भी हैं बीमार

मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय से महज 12 किमी की दूरी पर अवस्थित वनग्राम गुम्पू में विगत तीन दिनों में दो नौजवानों की मौत इलाज के अभाव में हो गयी. दोनों युवक विगत कई माह से इलाज के अभाव में घर पर पड़े हुए थे. गुम्पू निवासी लेगा सुरीन (22) की मौत इलाज के अभाव में मंगलवार को हो गयी. वह छ: माह से अधिक समय से बिस्तर पर ही पड़ा था. उसे कमर के नीचे घाव हो गया था. परिजन उसे किरीबुरू अस्पताल में इलाज कराने लेकर गए थे. जहां चिकित्सकों ने बाहर इलाज कराने की सलाह दी थी. लेकिन पैसों के अभाव में उसे वापस घर ले आये. परिजन झाड़फूंक और देशी दवा से इलाज करा रहे थे. वहीं दूसरी ओर कृष्णा हेंब्रम (25) भी पैसों के अभाव के कारण कई दिनों से बीमार होकर घर पर पड़ा था. उसकी भी मौत गुरुवार को हो गयी.
ये हैं गांव में बीमार पड़े : 60 साल के वृद्ध सबुन पूर्ति का बायां हाथ की कोहनी पर घाव बन गया है. जिस कारण उसका बायां हाथ कुछ काम नहीं करता है. वह भी पैसों के कारण इलाज नहीं करा पा रहा है. वहीं पांच वर्षीय लड़की जऊंगी सुरीन कुपोषण के करण अंधी हो गयी है. उसका भी इलाज कराने की परिजनों की हैसियत नहीं है. इन सबकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. गुम्पू गांव में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोग अशिक्षा, बेरोजगारी, चिकित्सा के अभाव में बीमार होकर मर रहे हैं.
मृतक लेगा सुरीन की मां जोनो सुरीन ने बताया कि मेरे दो बेटे अपने परिवार के साथ टिमरा में रहते हैं. मैं लेगा सुरीन के साथ गुम्पू में रहती हूं. पैसे के अभाव में उचित इलाज नहीं मिलने के कारण मेरे बेटे की मौत हो गयी.
मृतक कृष्णा हेंब्रम के बड़े भाई भातू हेंब्रम ने बताया कि कृष्णा पहले यहां से पलायन कर कर्नाटक में काम करता था. वहां से बीमार हो कर आया था. हमलोग के पास पैसा नहीं होने के कारण हम न तो उसकी बीमारी जान पाये और न ही इलाज करा पाये.

Next Article

Exit mobile version