10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील ओएमक्यू डिवीजन में सावन मिलन

चाईबासा : नोवामुंडी ऑफिसर्स क्लब में गुरुवार को सावन मिलन कार्यक्रम किया गया. प्रेरणा और स्पंदन के बैनर के तहत टाटा स्टील के आयरन ओर माइंस और क्वेरीज (ओएमक्यू) डिवीजन की महिला विंग ने आयोजन किया. रुचि नरेंद्रन समारोह की मुख्य अतिथि थीं. अन्य अतिथियों में श्रीमंती सेन, पूनम चौधरी, रेखा मिश्रा, सीमा धल, अनु […]

चाईबासा : नोवामुंडी ऑफिसर्स क्लब में गुरुवार को सावन मिलन कार्यक्रम किया गया. प्रेरणा और स्पंदन के बैनर के तहत टाटा स्टील के आयरन ओर माइंस और क्वेरीज (ओएमक्यू) डिवीजन की महिला विंग ने आयोजन किया. रुचि नरेंद्रन समारोह की मुख्य अतिथि थीं. अन्य अतिथियों में श्रीमंती सेन, पूनम चौधरी, रेखा मिश्रा, सीमा धल, अनु माली, प्रिया रंजन, मौसामी भट्टाचार्य उपस्थित रहीं. अतिथियों ने अधिकारियों की पत्नी व नोवामुंडी और किरीबुरु के रेसीडेंशियल ब्रिज कोर्स सेंटर के लड़के-लड़कियों के साथ सावन उत्सव मनाया.

लड़के-लड़कियों की बीच स्कूल ड्रेस वितरित : अतिथियों ने रेसीडेंशियल ब्रिज कोर्स सेंटर के लड़के-लड़कियों की बीच स्कूल ड्रेस, फल और चॉकलेट का वितरण किया. मुख्य अतिथि का स्वागत और दीप प्रज्वलित से कार्यक्रम शुरू हुआ. महिलाओं ने स्वागत नृत्य के बाद एकल गीत, नृत्य और कैंप स्कूल की लड़कियों ने समूह गीत पेश किया.
महिलाओं के लिए प्रतियोगिताएं हुईं
महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं. महिलाओं के लिए विभिन्न श्रेणियों में रैंप वाक का आयोजन हुआ. इसमें फातिमा जेहरा श्रीवास्तव (सावन क्वीन), सोमाली अदक (लेडी ऑन द रैंप), शकीला खान (सावन एम्प्रेस), पम्मी सिंह (मिस गॉर्जिंयस), निर्मला त्रिखत्री (मिस फैशनिस्टा) घोषित किया गया. वहीं रनर-अप का खिताब रितु दास (सावन क्वीन) और टोपोती सिन्हा (सावन एम्प्रेस) को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें