नये समाहरणालय में शिफ्ट हुआ ट्रेजरी कार्यालय
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के नये समाहरणालय में गुरुवार को ट्रेजरी के नये कार्यालय का उद्घाटन किया गया. अब ट्रेजरी का सारा कार्य नये कार्यालय में होगा. उपायुक्त अरवा राजकमल ने फीता काटकर ट्रेजरी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके पहले ट्रेजरी कार्यालय पुराने समाहरणालय में चल रहा था. इस कारण सहूलियत नहीं हो […]
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के नये समाहरणालय में गुरुवार को ट्रेजरी के नये कार्यालय का उद्घाटन किया गया. अब ट्रेजरी का सारा कार्य नये कार्यालय में होगा. उपायुक्त अरवा राजकमल ने फीता काटकर ट्रेजरी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके पहले ट्रेजरी कार्यालय पुराने समाहरणालय में चल रहा था. इस कारण सहूलियत नहीं हो पाती थी. नये समाहरणालय में ट्रेजरी का उद्घाटन होने से सभी विभागों का कार्य आसानी से होगी. नेट कनेक्टिविटी की समस्या के कारण कोषागार नये समाहरणालय में शिफ्ट नहीं हो पाया था. लेकिन अब इन समस्या का समाधान कर लिया गया है. मौके पर एडीसी जय किशोर प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्मृता कुमारी, ट्रेजरी ऑफिसर सुदामा कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित ट्रेजरी के अन्य कर्मी उपस्थित थे.