चक्रधरपुर : तीसरी सोमवारी को झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के पानपोष स्टेशन के पास एक ही परिवार के चार कांवरियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. बताया जाता है कि सभी भिलाई के रहनेवाले थे और ओड़िशा के घोघर धाम में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने कांवर लेकर निकले थे.
इसी दौरान ब्राह्मणी नदी में जल लेकर रेलवे ब्रिज पार करते समय चारों कांवरिये मुंबई-हावड़ा मेल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गये. तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसी दौरान दो कांवरिये नदी में गिर गये. एक कांवरिया बुरी तरह जख्मी हो गया.
यह भी पढ़ लें
व्हाइट हाउस में हुई अहम बैठक की बातचीत को कर लिया रिकॉर्ड!
लंदन को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे इनोवेटिव शहर बना तोक्यो, मुंबई 92वें नंबर पर
‘टच द सन’ मिशन लांच, 9.30 करोड़ मील की दूरी तय कर 5 नवंबर को सूर्य की कक्षा में करेगा प्रवेश
VIDEO : रघुवर दास झारखंड के सबसे बड़े घुसपैठिया, NRC पर बोले हेमंत सोरेन
गंभीर रूप से घायल कांवरिया को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, सभी कांवरिये एक ही परिवार के थे.
हादसे मेंमरनेवाले कांवरियों के नाम नीलेश दास, लक्की दास, जमुना दास हैं. एक की पहचान नहीं हो पायी है. हादसे के बाद दो घंटे तक ट्रैक पर रेलगाड़ियों का परिचालन रोक दिया गया. सुबह बचाव दल मौके पर पहुंचा और गोताखोरों ने नदी से कांवरियोंके शव बाहर निकाले.