profilePicture

फाटक बंद होने से दो हिस्सों में बंटा चक्रधरपुर शहर

चक्रधरपुरवासियों ने रेलवे पर लगाया मनमानी का आरोप, सांसद से मिलेंगेप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 4:37 AM

चक्रधरपुरवासियों ने रेलवे पर लगाया मनमानी का आरोप, सांसद से मिलेंगे

फाटक बंद होने के बाद रेलवे ट्रैक से या फ्लाइओवर से आना-जाना कर रहे लोग
चक्रधरपुर : रेलवे फाटक बंद होने से परेशान चक्रधरपुर के लोगों ने मंगलवार को उर्दू टाउन मध्य विद्यालय में बैठक की. मौके पर फैसला लिया गया कि इस मामले को लेकर शहर के लोग जल्द सांसद लक्ष्मण गिलुवा से मिलेंगे. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि फ्लाइओवर शुरू होने के बाद ही रेलवे प्रशासन द्वारा मनमाने ढंग से फाटक को बंद कर दिया गया. इससे न सिर्फ शहर के लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि पूरा चक्रधरपुर शहर दो हिस्सों में बंट गया है. हजारों की संख्या में रोजाना आना-जाना करने वाले लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी खतरों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व वार्ड पार्षद मो अशरफ ने कहा कि यह समस्या पूरे शहर की है.
इसलिए इसके समाधान को लेकर सभी आगे आयें. रहमान हीना ने कहा कि इस मामले को लेकर सांसद को लिखित दिया जायेगा, ताकि आश्वासनों के चक्कर में समय न बर्बाद हो. नील अभिमन्यु प्रधान ने बिना सीढ़ी या बिना अंडरपास मुहैया कराये फाटक को बंद करना गलत है. बैरम खान ने कानूनी पहलू को रखते हुए बताया कि रेलवे की मनमानी से भदवि की धारा 103 का उल्लंघन हो रहा है.
मौके पर नजजू, तौसिफ इकबाल, हाजी अरशद खान, मजहर शमसी, सरताज आलम, मकसूद आलम, तजममुल हुसैन, सुखलाल सामड, लक्ष्मण प्रधान, लिलुआ गागराइ उपस्थित थे. मंच का संचालन एहतेशामुल हक ने किया.
फाटक बंद होने के बाद की स्थिति
रेलवे लाइन को पार करने के लिए केवल दो ही रास्ते हैं. या तो बड़े-बड़े गड्ढों को पार कर रेलवे लाइन पार किया जाये या फिर उस फ्लाइओवर को पार किया जाये, जिसमें कोई पाथ-वे नहीं है. एक तरफ ट्रेन से संभावित खतरा है, तो दूसरी ओर तेजी से आते-जाते चारपहिया वाहनों का खतरा है.

Next Article

Exit mobile version