चाईबासा : पूजा करने गयी नाबालिग के साथ गैंग रेप, चार गिरफ्तार
चाईबासा : हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र में पड़नेवाले हाकुईयम धाम में सोमवार को पूजा करने गयी चाईबासा की नाबालिग लड़की के साथ चार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने एक फिर से क्षेत्र के माहौल को अशांत कर दिया है. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद टोंटो पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चार […]
चाईबासा : हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र में पड़नेवाले हाकुईयम धाम में सोमवार को पूजा करने गयी चाईबासा की नाबालिग लड़की के साथ चार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने एक फिर से क्षेत्र के माहौल को अशांत कर दिया है. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद टोंटो पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को धर दबोचा गया है.
इन आरोपियों में तालाबुरू गांव निवासी प्रीतम भेंगरा उर्फ लुलु, माधो हांसदा, दुमु दोरायबुरू व एक नाबालिग शामिल है. मंगलवार की शाम अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी क्रांति कुमार ने कहा कि पीड़िता के सहयोगी द्वारा मुसीबत के समय 100 डायल किये जाने के कारण पुलिस को घटना की तुरंत जानकारी मिल पायी थी. एसपी ने बताया की चाईबासा से दो बहनें तथा दो युवक पूजा करने के लिए सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र में पड़ने वाले हाकुईयम मंदिर गये थे. लौटने के लिए चारों तालाबुरू स्टेशन से निकलकर बस पकड़ने के लिये एनएच जा रहे थे.
इसी दौरान टोंटो थाना क्षेत्र के तालाबुरू में चार युवकों ने उन्हें रुकवाया था. उन्होंने लड़कियों के साथी पिंटू पासवान व विकास लकड़ा को भगा दिया. दोनों लड़कियों में से बड़ी लकड़ी आरोपियों के चंगुल से किसी तरह से बचकर भाग निकली.