खूंटी के कांड्रा-गोिवंदपुर गांव के िनवासी थे राजेश धान
कोल्हान में 35 घंटे में एक मर्डर, 50 घंटे में बलात्कार चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां में पिछले छह माह में कुल 129 हत्याएं हुईं. इनमें से 81 प्रतिशत मामले यानी 104 मामलों को सुलझा लिया गया है जबकि 25 मामलों को सुलझाने में पुलिस जुटी हुई […]
कोल्हान में 35 घंटे में एक मर्डर, 50 घंटे में बलात्कार
चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां में पिछले छह माह में कुल 129 हत्याएं हुईं. इनमें से 81 प्रतिशत मामले यानी 104 मामलों को सुलझा लिया गया है जबकि 25 मामलों को सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है. उक्त जानकारी कोल्हान डीआइजी कुलदीप द्विवेदी ने शनिवार को डीआइजी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. बीते छह माह का क्राइम ब्योरा देते हुए डीआइजी ने कहा कि पुलिस महिला उत्पीड़न मामलों में ज्यादा संवेदनशील होकर कार्य कर रही है.
कोल्हान में हर…
कोल्हान स्तर पर अपराध
– डकैती के कुल पांच मामले में से तीन का उद्भेदन
– चोरी के 137 में से 27 मामले सुलझाये गये
– वाहन चोरी के 358 में से 106 मामलों का हुआ निबटारा
– 2016 से अब तक कुल 294 अपराधियों पर सीसीए लगाये गये
– इनमें 261 पर सेक्शन तीन के तहत सीसीए की अनुशंसा
– 261 में 170 लोगों पर सीसीए लगाया गया, 91 प्रतीक्षा में
– 2015 से 2018 तक स्पीडी ट्रायल में 207 में से 70 को सजा, 40 बरी
– 18158 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया
– 1378 कुर्की की गयी
– जुलाई माह में 322 अपराधी गिरफ्तार हुए
– तीन नक्सली पकड़े गये, 55 एंटी नक्सल अभियान चले
डीआइजी की प्रेस कांफ्रेंस
चार दर्जन नक्सली हुए गिरफ्तार, किशन दा को सारंडा से खदेड़ा
अखिलेश व उसके आठ गुर्गे जेल में, 26 गिरफ्त से बाहर