11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाहरणालय में पदाधिकारी व कर्मचारी को एप डाउनलोड करवाया

चाईबासा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 एक अगस्त से शुरू हो गया है, जो 31 अगस्त 2018 तक चलेगा. इसे लेकर सोमवार को डीसी अरवा राजकमल ने समाहरणालय में अभियान से संबंधित सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों को मोबाइल में स्वच्छता एप डाउनलोड कराया. उपायुक्त ने कहा कि स्मार्टफोन के उपयोगकर्ता इसे […]

चाईबासा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 एक अगस्त से शुरू हो गया है, जो 31 अगस्त 2018 तक चलेगा. इसे लेकर सोमवार को डीसी अरवा राजकमल ने समाहरणालय में अभियान से संबंधित सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों को मोबाइल में स्वच्छता एप डाउनलोड कराया. उपायुक्त ने कहा कि स्मार्टफोन के उपयोगकर्ता इसे गूगल प्ले-स्टोर से नि:शुल्क डाउनलोड कर स्वच्छता रेटिंग कर सकते हैं. उन्होंने आम जनता को एप डाउनलोड कर सर्वेक्षण में शिरकत करने की अपील की.

मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी आर रोनिटा, प्रशिक्षु आइएएस नीतीश कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्मृति कुमारी, हेड क्वार्टर डीएसपी प्रकाश सोय, उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार, यूनिसेफ के कंसल्टेंट बासिल टोप्पो, सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी आदि मौजूद थे.

ऑनलाइन इकट्ठा होगा नागरिकों का फीडबैक
उपायुक्त ने कहा कि एसएसजी 2018 का मुख्य उद्देश्य ‘एसबीएम-जी’ (स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण) से जुड़े महत्वपूर्ण गुणात्‍मक पैमाने के प्रदर्शन के आधार पर राज्यों और ज़िलों की रैंकिंग करनी है. इस प्रक्रिया के तहत ग्रामीणों को अपने आसपास स्‍वच्‍छता व साफ-सफाई में बेहतरी लाने के लिए जोड़ा जाएगा. एप के तहत सीधी बातचीत के साथ-साथ ऑनलाइन फीडबैक से स्‍वच्‍छ भारत मिशन से जुड़े मुद्दों पर नागरिकों का फीडबैक इकट्ठा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें