बाइक को बचाने में पलटी बस, एक दर्जन हुए जख्मी

हाटगम्हरिया के पीबलजोड़ी के पास हुई दुर्घटना चाईबासा से गुवा की ओर जा रही थी हरिओम बस तेज गति से बस चलाने के कारण हुई दुर्घटना ग्रामीणों ने घायल यात्रियों को बस से निकाला बस दूसरी तरफ पलटती तो बड़ा हादसा होता दूसरी तरफ कांवरियों की भीड़ लगी हुई थी एक वर्ष पहले वहीं दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 4:00 AM

हाटगम्हरिया के पीबलजोड़ी के पास हुई दुर्घटना

चाईबासा से गुवा की ओर जा रही थी हरिओम बस
तेज गति से बस चलाने के कारण हुई दुर्घटना
ग्रामीणों ने घायल यात्रियों को बस से निकाला
बस दूसरी तरफ पलटती तो बड़ा हादसा होता
दूसरी तरफ कांवरियों की भीड़ लगी हुई थी
एक वर्ष पहले वहीं दो बस टकरा गयी थी
हाटगम्हरिया : चाईबासा से गुवा जा रही हरिओम बस (जेएच-06ई/ 9319) सोमवार की दोपहर करीब दो बजे हाटगम्हरिया के पीबलजोड़ी के पास बाइक चालक को बचाने में पलट गयी. दरअसल बस चालक तेजी से वाहन चला रहा था, अचानक ब्रेक लगाने से बस पलट गयी. दुर्घटना में एक दर्जन यात्रियों को चोट आयी है. बस में 15 से अधिक सवारी थे. बड़ाजामदा गांव के पांड्राशाली टोला निवासी चांदमुनी गोप (34) का दाहिना पैर टूट गया है. वहीं उनके दो बच्चों को मामूली चोट आयी है. करजिया गांव निवासी बिरसा सिंकु के कमर में चोट आयी है. जगन्नाथ के बालियाडीहा निवासी दुम्बी मुदुइया(38), बड़ाजामदा निवासी अलबट मुंडा (32), नोवामुंडी लोकोसाई निवासी मानी मुंडा (46) व उनकी पत्नी बुधनी मुंडा (48) और सनातन बिरुवा (24) घायल हो गये. सभी यात्री चाईबासा से आ रहे थे.
दुर्घटना के बाद चालक व खलासी फरार : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक बस तेज गति से चला रहा था. ठुंकुरा जाने वाले रास्ते पर डाक-बम सेवा समितियों का पंडाल बना था. वहां कांवरियों की भीड़ थी. दूसरी ओर से बाइक से कुछ युवक आ रहे थे. बस तेज गति में होने के कारण बाइक सवारों को बचाने में अनियंत्रित हो गयी. इसके बाद बस एनएच किनारे बने स्लैब से टकराकर पलट गयी. दुर्घटना के बाद बस का चालक व खलासी फरार हो गये. घटना की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन व ग्रामीण पहुंचे. लोगों की सहायता से बस में सवार घायलों को बाहर निकाला गया.
सड़क के दोनों तरफ लगा जाम
दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अगर बस भंडारे वाले स्थल की ओर जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. इसी जगह एक साल पहले दो बसों में आमने-सामने टक्कर से आग लग गयी थी. इसमें आधा दर्जन लोग जिंदा जल गये थे.
चालक बस तेज गति से चल रहा था. ठुंकुरा जाने वाले मार्ग पर सामने से आ रही बाइक को बचाने में बस पलट गयी. यहां कांवरियों की भीड़ थी.
– दुम्बी मुदुइया, यात्री
खलासी बार-बार चालक को तेजी से बस नहीं चलाने के लिए कह रहा था. चालक को अचानक सामने भीड़ दिख गयी. दूसरी तरफ बाइक सवार था. अचानक ब्रेक मारने से बस अनियंत्रित होकर पलट गयी.
– सनातन बिरुवा, यात्री
अस्पताल आ रहे दो मरीजों में एक वायरल की चपेट में
कैसे करें बचाव
खाली पेट बाहर न निकलें, रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है
मौसम के हिसाब से कपड़े पहनें और आहार लें
मौसमी फल-सब्जियां जरूर खाएं, सफाई का पूरा ध्यान रखें
बासी खाना, फल सब्जियां न खाएं, फ्रिज का पानी पीने से बचें
एसीसी को-ऑपरेटिव सोसायटी के सचिव बने परेश गोप
कमेटी
अध्यक्ष : गणेश चंद्र त्रिपाठी
कार्यकारी अध्यक्ष : भूपेंद्र सिंह बैस
सचिव : परेश गोप
निदेशक मंडल : मो फैयजुद्दीन, सोहैल खान, गोपाल प्रसाद तिवारी, शकील अहमद, राजेश पुरती, विक्रम सिंह, अनीता मुंडा व अंबरीन इकबाल
सदस्य : रवींद्र गोराई, अश्विनी प्रसाद व किशोर कुमार सिंह

Next Article

Exit mobile version