तीन को भेजा जेल, दो फरार
उंधन व साइडिंग के डकैती कांड का पुलिस ने किया परदाफाश मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना क्षेत्र के उंधन व साइडिंग में 20 व 26 अप्रैल को दो डकैती की वारदातों का परदाफाश पुलिस ने किया. मनोहरपुर पुलिस ने डकैती के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि दो आरोपी फरार […]
उंधन व साइडिंग के डकैती कांड का पुलिस ने किया परदाफाश
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना क्षेत्र के उंधन व साइडिंग में 20 व 26 अप्रैल को दो डकैती की वारदातों का परदाफाश पुलिस ने किया. मनोहरपुर पुलिस ने डकैती के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि दो आरोपी फरार हैं.
पुलिस ने डकैती की घटना में आरोपी मनोहरपुर के डिम्बुली पंचायत के ताइनिकिर निवासी दुर्गा जाते, बरंगा पंचायत के गोपीपुर निवासी सन्नी तुरी व गोइलकेरा गांव निवासी चेतन लकड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. डकैती को अंजाम देने वाले गिरोह का सरगना राउरकेला निवासी नाना व उसका एक अज्ञात साथी फरार है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने दस हजार नौ सौ रुपये नकद बरामद किये हैं. पुलिस ने बताया कि फरार अन्य दो अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
गौरतलब है कि 20 अप्रैल को अपराधियों ने उंधन निवासी चक्रधरपुर के सीडीपीओ कर्मी मार्टिन मुमरू के घर में घुस कर तीस हजार रुपये की डकैती की थी. जबकि 26 अप्रैल को साइडिंग निवासी वाल्मीकि राम व किरायेदारों से लगभग डेढ़ लाख रुपये लूट लिये थे.