जन क्षेत्र से दूर कचरा डंप करने की मांग

बदबू के कारण मंदिर के पास जाना हुआ मुश्किल चाईबासा : चाईबासा नगर परिषद की ओर से श्मशान काली मंदिर के पास कचरा फेंकने का विरोध शुरू हो गया है. सोमवार को हिंदू संगठनों (महावीर मंडल, विराट हिंदू युवा सम्मेलन, बजरंग दल, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, श्मशान काली मंदिर कमेटी) और महादेव कॉलोनी लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 4:36 AM

बदबू के कारण मंदिर के पास जाना हुआ मुश्किल

चाईबासा : चाईबासा नगर परिषद की ओर से श्मशान काली मंदिर के पास कचरा फेंकने का विरोध शुरू हो गया है. सोमवार को हिंदू संगठनों (महावीर मंडल, विराट हिंदू युवा सम्मेलन, बजरंग दल, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, श्मशान काली मंदिर कमेटी) और महादेव कॉलोनी लोगों ने कचरा लेकर आये वाहनों को खाली करने से रोक दिया. इसके खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर मांग पत्र सौपा गया. इसमें कहा गया कि नगर परिषद शहर का कचरा श्मशान काली मंदिर के पास डंप कर रही है. सड़क पर कचरा जमा हो गया है. कचरा का सही से निस्तारण नहीं किया जा रहा है.
बदबू रोकने के लिए ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं हो रहा है. इसे लेकर शव का दाह संस्कार करने व मंदिर आने वालों को दिक्कत हो रही है. रास्ते से लोगों का गुजरना दूभर हो गया है. कचरा को दूर फेंकने की व्यवस्था हो. इसके अलावा श्मशान काली मंदिर व मुक्ति धाम के आसपास हमेशा सफाई रखें. मौके पर जय गिरि, अविनाश यादव, बंसी यादव, दिलीप साव, राजेश खंडेलवाल, मुकेश प्रजापति, राजू यादव, शेखर यादव, विप्लव सिंह, पवन शर्मा, जयंत कुमार, केशव पाण्डेय, बापी निषद, सोनt गुप्ता, दिलीप दास उपस्थित थे.
बिजली चोरी : कोल्हान में 300 जगहों पर छापेमारी
बिजली चोरी के खिलाफ पूरे कोल्हानभर में 300 जगहों पर छापेमारी कर 65 उपभोक्ताओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गयी है.
अरविंद कुमार, विद्युत जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.

Next Article

Exit mobile version