फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में थाने पर प्रदर्शन, आरोपी गिरफ्तार

बड़बिल : रक्षाबंधन पर्व के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में सोमवार को शहर के सैकड़ों लोगों ने बड़बिल थाना पर प्रदर्शन किया. बड़बिल एसडीपीओ आइपीएस राहुल जैन ने शहरवाशियों को समझाया, लेकिन लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मिराज खान हुसैन को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 4:41 AM

बड़बिल : रक्षाबंधन पर्व के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में सोमवार को शहर के सैकड़ों लोगों ने बड़बिल थाना पर प्रदर्शन किया. बड़बिल एसडीपीओ आइपीएस राहुल जैन ने शहरवाशियों को समझाया, लेकिन लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मिराज खान हुसैन को गिरफ्तार किया. तब लोग शांत हुए. रविवार को बड़बिल श्रीराम नगर निवासी मिराज खान हुसैन ने फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की. सोमवार सुबह शहरवासी उक्त टिप्पणी का स्क्रीन शॉट के साथ बड़बिल थाना पहुंच गये. शहर के राजन गुप्ता ने बड़बिल थाना में लिखित में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी मिराज खान को पर धारा 132/153ए,192,67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version