चाईबासा की 64 युवतियों को तमिलनाडु में मिला रोजगार

चाईबासा कल्याण गुरुकुल से युवतियों को मिला प्रशिक्षण चाईबासा : कल्याण गुरुकुल चाईबासा के 64 अभ्यर्थियों को करूर टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु में जॉब ऑफर हुआ है. इसे लेकर मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने हरी झंडी दिखा कर व ऑफर लेटर देकर रवाना किया. उपायुक्त ने कहा आप आत्मविश्वास व मन लगाकर कार्य करें. किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 6:57 AM
चाईबासा कल्याण गुरुकुल से युवतियों को मिला प्रशिक्षण
चाईबासा : कल्याण गुरुकुल चाईबासा के 64 अभ्यर्थियों को करूर टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु में जॉब ऑफर हुआ है. इसे लेकर मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने हरी झंडी दिखा कर व ऑफर लेटर देकर रवाना किया.
उपायुक्त ने कहा आप आत्मविश्वास व मन लगाकर कार्य करें. किसी प्रकार की दिक्कत हो तो टीम लीडरों को बतायें. बहुत परेशानी हो तो सरकार के टॉल फ्री नंबर 18003456526 पर अपनी समस्या रखें. आप यह न समझे कि राज्य से बाहर जा रहे हैं. यह समझें कि हम अपने देश में हैं.
आप कुशल हैं, तो आपकी कुशलता का उपयोग देश में कहीं भी किया जा सकता है. अपनी आय से घर, परिवार व जीवन में खुशहाली लाएं. भारत व झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में उग्रवाद प्रभावित जिलों में कल्याण गुरुकुल संचालित किया गया है. इसमें जिले के बेरोजगार युवतियों को सिलाई से संबंधित प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है.
अभ्यर्थियों को रोजगार के साथ 10,000 हजार से अधिक मानदेय, पीएफ तथा नि:शुल्क आवास मिलता है. इस अवसर पर आइटीडीए निदेशक सह जिला कल्याण पदाधिकारी सलन भुइयां, गुदडी प्रखंड प्रमुख सोमा रूगु, कल्याण गुरुकुल के नवीन कुमार, डीपीआरओ पल्लटू महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version