पांच हजार परीक्षार्थी शामिल
कड़ी सुरक्षा के बीच नौ केंद्रों पर पॉलिटेक्निक एक्जामचाईबासा : चाईबासा के नौ केंद्रों में बुधवार पॉलिटेक्निक प्रवेश के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 5000 आवेदक शामिल हुए. परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चली. जिला कोषागार से सुबह साढ़े 11 बजे प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका प्राप्त […]
कड़ी सुरक्षा के बीच नौ केंद्रों पर पॉलिटेक्निक एक्जाम
चाईबासा : चाईबासा के नौ केंद्रों में बुधवार पॉलिटेक्निक प्रवेश के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 5000 आवेदक शामिल हुए. परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चली.
जिला कोषागार से सुबह साढ़े 11 बजे प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका प्राप्त कर उन्हें केंद्रों तक पहुंचाने एवं परीक्षा समाप्ति के बाद उसे जिला कोषागार में जमा करने तक का काम दंडाधिकारियों की निगरानी में किया गया. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की तैनाती की गयी थी. परीक्षा का आयोजन झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद द्वारा किया गया.
दंडाधिकारी