चाईबासा : वज्रपात से दो ट्रांसफॉर्मर जले 10 दिनों तक छह-छह घंटे कटेगी बिजली
चाईबासा सब स्टेशन में चार ट्रांसफॉर्मर लगे थे नया ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद व्यवस्था दुरुस्त होगी रोटेशन के आधार पर हर क्षेत्र में कुछ-कुछ अंतराल पर कटेगी बिजली चाईबासा : चाईबासा सब स्टेशन के चार ट्रांसफॉर्मरों से दो वज्रपात के कारण जल गये हैं. इससे शहर में विद्युत संकट उत्पन्न हो गया है. चाईबासा शहर […]
चाईबासा सब स्टेशन में चार ट्रांसफॉर्मर लगे थे
नया ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद व्यवस्था दुरुस्त होगी
रोटेशन के आधार पर हर क्षेत्र में कुछ-कुछ अंतराल पर कटेगी बिजली
चाईबासा : चाईबासा सब स्टेशन के चार ट्रांसफॉर्मरों से दो वज्रपात के कारण जल गये हैं. इससे शहर में विद्युत संकट उत्पन्न हो गया है. चाईबासा शहर की बिजली व्यवस्था दस दिनों तक प्रभावित रहेगी. इसकी जानकारी बिजली विभाग के चाईबासा एसडीओ गौतम राणा ने दी. उन्होंने बताया कि सब स्टेशन में पांच-पांच एमवीए के दो और दस-दस एमवी के दो बिजली ट्रांसफॉर्मर लगे हैं. इनमें पांच एमवी का एक ट्रांसफॉर्मर पिछले दिनों जल गया था. वहीं दूसरा ट्रांसफॉर्मर गुरुवार की रात लाइटिनिंग (वज्रपात) के कारण जल गया. ऐसे में बिजली आपूर्ति में परेशानी आ रही है.
दोनों पांच-पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर की जगह अब दस एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. इसके लिए नया ट्रांसफॉर्मर मंगाया गया है. ट्रांसफॉर्मर के आते ही उसे इंस्टाल कर दिया जायेगा. इस पूरे प्रक्रिया में 10 दिनों का समय लगने की उम्मीद है. इन 10 दिनों तक विभिन्न क्षेत्रों में बिजली रोटेशन कर दी जायेगी. इसके कारण दिन में छह घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. रोटेशन के कारण प्रत्येक क्षेत्र में कुछ-कुछ घंटे के अंतराल में बिजली कटेगी.