छह आरोपी गिरफ्तार, 21 बाइक जब्त
हाटगम्हरिया : दुकान में सेंधमारी कर मोबाइल चोरी में छह गिरफ्तार चाईबासा : हाटगम्हरिया थानांतर्गत केंदपोसी मोड़ स्थित अंबिका टेलीकॉम मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर 1.20 लाख रुपये का सामान चोरी मामले में पुलिस ने और छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें बुरु बालजोड़ी के सुनील गागराई, माठा गागराई, राम गागराई, जुरेन गागराई, अंबरो […]
हाटगम्हरिया : दुकान में सेंधमारी कर मोबाइल चोरी में छह गिरफ्तार
चाईबासा : हाटगम्हरिया थानांतर्गत केंदपोसी मोड़ स्थित अंबिका टेलीकॉम मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर 1.20 लाख रुपये का सामान चोरी मामले में पुलिस ने और छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें बुरु बालजोड़ी के सुनील गागराई, माठा गागराई, राम गागराई, जुरेन गागराई, अंबरो गागराई और मागेया गागराई शामिल है. इनके पास से चोरी के 13 मोबाइल व तीन सिम बरामद हुआ है. इस मामले में 26 अगस्त को मंझारी के कुटरुगुटू निवासी प्रताप बिरुवा व कांडेराम बिरुवा को हिरासत में लिया. दोनों चोरी के मोबाइल अनजाने में खरीदा था. इनके पास से पुलिस ने चोरी के पांच मोबाइल व दो सीम बरामद किया. उन्हें बांड पर छोड़ दिया गया.
दोनों बताया था कि उन्होंने मोबाइल हाटगम्हरिया के बालजोड़ी निवासी सुनील गागराई से खरीदा था. पुलिस ने बताया कि छह लोगों ने मिलकर 26 मई की रात अंबिका टेलीकॉम दुकान की पिछली दीवार में सुरंग बनाकर चोरी की. वहां से 30 एंड्रॉयड फोन, दो वाई-फाई, 20 की-पैड फोन, सीसीटीवी कैमरा, एक इन्वर्टर उठा ले गये. दुकान मालकिन पार्वती पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने आइइएमआइ नंबर ट्रेस कर चोरी के मोबाइक खरीदने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया था.
हाटगम्हरिया पुलिस ने सभी को जेल भेजा
26 अगस्त को चोरी के मोबाइल खरीदने वालों को दबोचा था
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छह आरोपियों को पकड़ा
जब्त बाइक (कई के नंबर बदल दिये गये हैं)
जेएच-06एफ/2316 (पैशन प्रो ब्लैक), जेएच- 06डी/ 2380 (होंडा साइन रेड), जेएच-22ए/3313 (हीरो एचएफ डिलक्स), जेएच- 06 एफ-3996 (हीरो होंडा ग्लैमर), जेएच- 05 एटी-1604 (हीरो इंनेटर), जेएच 05 एई/8274 (बजाज डिस्कवर), जेएच- 05 बीबी/7146 (होंडा साइन), जेएच- 06 एफ/7552 (एक्टीवा), जेएच- 22बी/2204 (होंडा डीओ), जेएच- 06ई/8932 (पैशन प्रो), जेएच- 06 एफ/6979 (पैशन प्रो), जेएच- 06 डी/4008 (अपाची),जेएच- 06डी/0601 (हीरो होंडा स्पेलेंडर), जेएच- 06सी/2413 (होंडा साइन), जेएच- 06जे/4101 (बजाज पल्सर), पल्सर बाइक, ग्लैमर बाइक, जेएच- 06सी/9414 (टीवीएस बाइक), जेएच- 05एई/ 3776.
बाइक चोरी में
गिरफ्तार आरोपी
संजीव कुमार देवगम उर्फ पप्पू (झींकपानी के सूरजाबासा)
बजरंग उर्फ जयश्री राम दोराइबुरु (मंझारी के इपिलसिंगी निवासी)
खेकरण पिंगुवा उर्फ केमो (मंझारी के रोमहोनर)
अमर उर्फ इंद्रजीत लेयांगी (पांड्राशाली ओपी के पोरलोंग)
छोटा गागराई (हाटगम्हरिया के बुरु बलजोड़ी)
विकास सवैया (झींकपानी के बासाहातु रोडेबासा)