19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया से 72 घंटे में चार की मौत, दर्जनभर बीमार

सोनुवा : सोनुवा प्रखंड मुख्यालय से 12 किमी दूर स्थित माइलपीड़ गांव में बीते 72 घंटे के अंदर डायरिया से चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं दर्जनभर लोग इससे आक्रांत हैं. बीमारों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनुवा में चल रहा है. मरनेवालों में एक वृद्ध, एक महिला व दो बच्चे शामिल हैं. घटना […]

सोनुवा : सोनुवा प्रखंड मुख्यालय से 12 किमी दूर स्थित माइलपीड़ गांव में बीते 72 घंटे के अंदर डायरिया से चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं दर्जनभर लोग इससे आक्रांत हैं. बीमारों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनुवा में चल रहा है. मरनेवालों में एक वृद्ध, एक महिला व दो बच्चे शामिल हैं. घटना की जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित गांव पहुंची़ यहां से कुछ मरीजों को सोनुवा सीएचसी लेकर आयी. कुल आठ मरीजों का सीएचसी में इलाज चल रहा है.

डायरिया से 72 घंटे…
जानकारी के अनुसार, माइलपीड़ में बीते एक सप्ताह से कई लोगों को उल्टी व दस्त हो रहा था. पीड़ित इलाज की जगह झाड़-फूंक करवा रहे थे. इसी बीच हंगरा सोय के बेटे पुत्र सिंगराय सोय (12) व सेलाय सोय के बेटे सुनाय सोय (8) की सोमवार को और तुरी बोदरा (50) व सुनिया सोय की पत्नी जेमा सोय (35) की बुधवार को मौत हो गयी. बुधवार को ग्रामीण सामुदायिक स्वास्स्थ्य केंद्र पहुंचे तब जाकर स्वास्थ्य विभाग को घटना की जानकारी हुई. घटना की सूचना के बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम माइलपीड़ गांव पहुंची और यहां से उल्टी व दस्त के मरीजों को लेकर अस्पताल आयी. सेलाय व सिंगराय दोनों एक ही परिवार के हैं. बीस सूत्री उपाध्यक्ष अमित अगारिया ने कहा कि गांव के अधिकतर लोग उल्टी व दस्त से पीड़ित हैं.
नदी व चुओं का पानी पीते हैं ग्रामीण
माइलपीड़ गांव चारों तरफ से नदी व पहाड़ियों से घिरा हुआ है. गांव में करीब 60 घर है और कुल आबदी 250 है. इस गांव में चापाकल नहीं है. ग्रामीण नदी व चुओं का पानी पीते हैं.
कोट::
फ़ोटो फाइल संख्या 5 सोनुआ 6 में डांगो बोदरा
पिता को दो दिन पहले उल्टी व दस्त की शिकायत थी. उन्होंने खून की उल्टियां भी कीं. इसके बाद अचानक बुधवार को उनकी मौत हो गयी. मुझे भी दस्त की शिकायत है.
डांगो, मृतक तुरी बोदरा के बेटे
ग्रामीणों को उल्टी व दस्त की शिकायत थी. बीमारी का पता लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पर नजर रखे हुए है. कुछ मरीजों को बेहतर ईलाज के लिए सीएचसी लाया गया है जहां ईलाज के बाद उनकी स्थिति सामान्य है.
डॉ नरेश बास्के, चिकित्सा प्रभारी, सोनुवा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें