पर्यावरण संरक्षण के लिए पदयात्रा पर निकले फिल्मकार
पर्यावरण संरक्षण के लिए पदयात्रा पर निकले फिल्मकार सड़क हादसे में दस स्कूली बच्चे घायल चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत पुराना चाईबासा स्थित खूंटा जानेवाली मोड़ पर बुधवार को सुमो और टाटा मैजिक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें टाटा मैजिक में सवार संत जेवियर्स बालक और बालिका मध्य विद्यालय, लुपुंगगुटू के दस विद्यार्थी घायल हो […]
पर्यावरण संरक्षण के लिए पदयात्रा पर निकले फिल्मकार
सड़क हादसे में दस स्कूली बच्चे घायल
चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत पुराना चाईबासा स्थित खूंटा जानेवाली मोड़ पर बुधवार को सुमो और टाटा मैजिक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें टाटा मैजिक में सवार संत जेवियर्स बालक और बालिका मध्य विद्यालय, लुपुंगगुटू के दस विद्यार्थी घायल हो गये. घायलों का सदर अस्पताल चाईबासा में इलाज किया गया. बच्चों के सिर, हाथ, पैर में चोटें आयी हैं. घटना से आक्रोशित लोगों ने सुमो को रोके रखा. घायल सभी बच्चे खूंटा गांव के हैं.
जानकारी के अनुसार, संत जेवियर्स बालक और बालिका मध्य विद्यालय, लुपुंगगुटू के एक दर्जन छात्र-छात्राएं दोपहर दो बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद टाटा मैजिक से अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान पुराना चाईबासा के पास खूंटा मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रही सुमो ने टाटा मैजिक में सीधे टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों वाहनों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग दूसरे वाहन से घायल बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गये.
सुमो को ग्रामीणों ने रोका : ग्रामीणों ने बताया कि सुमो पर बीएसएनएल का बोर्ड लगा हुआ था. सुमो खूंटा गांव की ओर जा रहा था. घटना से आक्रोशित लोगों ने सुमो और चालक को रोक लिया.