सूखे तालाब से मछली चोरी का आरोप

बाइपीड़ गांव के चार लोगों के खिलाफ चक्रधरपुर थाने में की लिखित शिकायत चक्रधरपुर : बाइपीड़ गांव के चार ग्रामीणों पर मछली चोरी करने का आरोप तालाब मालिक कंपाल गिरी ने लगाया है. मछली चोरी के आरोप लगने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसको सुलझाने के लिए ग्रामीणों की बैठक ग्राम मुंडा मंगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2014 5:45 AM

बाइपीड़ गांव के चार लोगों के खिलाफ चक्रधरपुर थाने में की लिखित शिकायत

चक्रधरपुर : बाइपीड़ गांव के चार ग्रामीणों पर मछली चोरी करने का आरोप तालाब मालिक कंपाल गिरी ने लगाया है. मछली चोरी के आरोप लगने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसको सुलझाने के लिए ग्रामीणों की बैठक ग्राम मुंडा मंगल सिंह सिजुई की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोगों ने कहा कि बाइपीड़ गांव चार लोग पुरेन सुंडी, ठोलो चांकी, प्रकाश जामुदा व टुली सिजुई पर मछली चोरी का झूठा आरोप लगाया गया है. कंपाल गिरी इन लोगों को फंसा रहा है. उसने चारों के खिलाफ चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत की है. इस घटना से ग्रामीणों में काफी रोष है.उन्होंने बताया कि गरमी के कारण तालाब पूरी तरह सूख चुका है. सूखे तालाब में कैसे मछली पकड़ी जा सकती है. ग्रामीणों ने कहा कि श्री गिरी थाना से शिकायत वापस लें, नहीं तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे. गुरुवार को ग्राम सभा के बाद पंचायत समिति सदस्य बुधराम उरांव समेत दर्जनों ग्रामीण तालाब का निरीक्षण किया. तालाब सूखा पड़ा है. तालाब के बीचोबीच दूषित पानी जमा है. जिसमें जानवरों को नहाया जा रहा है.

इस मौके पर सुनिया सिजुई, तुरी सिजुई, मनोज सिजुई, जिंगी सिजुई, लक्ष्मी पुरती, सुमी सामाड, मालो जामुदा, सोमा सामड, पद्मा गोप, सुनील नायक, राजेश सिजुई, सुंदर लाल सामड, सुखदेव पुरती, कृष्णा दोंगो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version