profilePicture

कार खंभे से टकरायी, दंपती घायल

चक्रधरपुर : जमशेदपुर के टेल्को निवासी सुब्रत दत्ता सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. उन्हें रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया. यह घटना गुरुवार शाम पांच बजे की है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2014 5:45 AM

चक्रधरपुर : जमशेदपुर के टेल्को निवासी सुब्रत दत्ता सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. उन्हें रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया. यह घटना गुरुवार शाम पांच बजे की है.

जानकारी के अनुसार, चक्रधरपुर स्थित कुसुमकुंज मोड़ के पास जमशेदपुर के टेल्को निवासी सुब्रत दत्ता की कार अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गयी. इससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी. उनके साथ कार में बैठी पत्नी को भी चोट लगी है. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉ कैलाश नाथ ने उनका प्राथमिक उपचार किया.

गंभीर स्थिति में श्री दत्ता को जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि श्री दत्ता अपनी पत्नी के साथ चक्रधरपुर में डॉ भौमिक से मिलने आये थे. इसके बाद वे वापस जमशेदपुर लौट रहे थे. इसी दौरान कुसुमकुंज के पास सामने से एक छोटा हाथी वाहन आ गया. इसे बचने के क्रम में उन्होंने वाहन पर नियंत्रण खो दिया. इससे कार सड़क से दो सौ मीटर दूर नाली पार कर वाहन खंभे से टकरा गयी.

Next Article

Exit mobile version