बड़बिल : घर में घुस युवती से दुष्कर्म, दो गिरफ्तार
बड़बिल की चटाई हाटिंग में अपनी दीदी व जीजा के साथ रह रही चंपुआ की युवती से सोमवार की दोपहर स्थानीय दो युवकों ने दुष्कर्म किया. युवती की दीदी और जीजा अस्पताल गये हुए थे. इस दौरान भोला बहादुर और राजेश गोप घर में घुस गये. राजेश गोप ने दरवाजा बंद कर दिया. भोला ने […]
बड़बिल की चटाई हाटिंग में अपनी दीदी व जीजा के साथ रह रही चंपुआ की युवती से सोमवार की दोपहर स्थानीय दो युवकों ने दुष्कर्म किया. युवती की दीदी और जीजा अस्पताल गये हुए थे. इस दौरान भोला बहादुर और राजेश गोप घर में घुस गये. राजेश गोप ने दरवाजा बंद कर दिया. भोला ने दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बड़बिल थाने में भोला बहादुर व राजेश गोप के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने सोमवार की शाम दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.