समय पर वाहन नहीं छोड़ने से लग रहा जाम, 10 मिनट पर खोलें बस

चाईबासा : कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक हुई. इसमें कोल्हान के बड़े व छोटे यात्री वाहनों के मालिक शामिल हुए. छह घंटे तक हुई बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ. आयुक्त ने निर्देश दिया कि बड़े वाहन दस मिनट के अंतराल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2018 5:23 AM
चाईबासा : कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक हुई. इसमें कोल्हान के बड़े व छोटे यात्री वाहनों के मालिक शामिल हुए. छह घंटे तक हुई बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ. आयुक्त ने निर्देश दिया कि बड़े वाहन दस मिनट के अंतराल पर चलेंगे, जबकि छोटे वाहन हर पांच मिनट में.
अंतराल होगा. नियम का पालन नहीं करने वाले बस मालिकों पर कार्रवाई होगी. ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण समय पर वाहन को नहीं छोड़ना है. वहीं जहां-तहां रोका जाना है. जहां पर स्टॉपेज है, वहीं बस रोकने की कोशिश करें. उन्होंने बस मालिकों की आपत्ति भी सुनी. यात्रियों से अभद्र व्यवहार करने वाले बस चालक व परिचालकों पर बस मालिक कार्रवाई की बात कही. जिस यात्री से अभद्र व्यवहार होता है वह शिकायत करें. मौके पर रांची, जमशेदपुर, खूंटी के बस मालिक समेत डीटीओ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
बसों में किराया सूची व रूट की जानकारी दें. आयुक्त ने कहा कि निजी बसों में किराया सूची लगायें. वहीं रूट की जानकारी दें. महिलाओं की सीट पर पुरुष यात्री बैठकर यात्रा करते हैं, इसपर विशेष ध्यान दें. ओवर लोडिंग के साथ सामान बसों की छत पर रखे जा रहे हैं. यात्री बसों के शीशों पर टोल फ्री नंबर सहित बसों के परमिट नंबर, बीमा, फिटनेस, वैद्य तारीख आदि लिखवायें. बस मालिक इस पर गंभीरता सें ले.

Next Article

Exit mobile version