चाईबासा : एसीबी ने बीइइओ को “1500 रिश्वत लेते पकड़ा

चाईबासा : तांतनगर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) श्रीकांत ठाकुर को मंगलवार को उनके ही कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक शिक्षक से 1500 सौ रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों धर-दबोचा है.... जिसके बाद टीम ने गिरफ्तार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को अपने साथ सोनारी स्थित एसीबी मुख्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 9:27 AM

चाईबासा : तांतनगर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) श्रीकांत ठाकुर को मंगलवार को उनके ही कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक शिक्षक से 1500 सौ रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों धर-दबोचा है.

जिसके बाद टीम ने गिरफ्तार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को अपने साथ सोनारी स्थित एसीबी मुख्यालय ले गयी. तांतनगर प्रखंड की खेड़िया टांगर पंचायत स्थित रायकोला प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक मनोज सिंह कुंटिया ने प्रखंड प्रसार पदाधिकारी श्रीकांत ठाकुर के खिलाफ दो हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी से की थी.

शिक्षक के बयान पर बीइइओ के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर एसीबी की टीम ने प्रखंड प्रसार पदाधिकारी के कार्यालय में छापेमारी की और दोपहर 12.30 बजे उन्हें घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.