32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चाईबासा में बोले रघुवर दास, कोल्हान का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि चाईबासा विकास की राह पर चल पड़ा है. कोल्हान प्रमंडल का सर्वांगीण विकास करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. आने वाले समय में चाईबासा में बाईपास रोड का शिलान्यास किया जायेगा. चाईबासा में पानी, बिजली और सड़क जैसी महत्वपूर्ण आधारभूत संरचनाओं को विकसित करना सरकार का […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि चाईबासा विकास की राह पर चल पड़ा है. कोल्हान प्रमंडल का सर्वांगीण विकास करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. आने वाले समय में चाईबासा में बाईपास रोड का शिलान्यास किया जायेगा. चाईबासा में पानी, बिजली और सड़क जैसी महत्वपूर्ण आधारभूत संरचनाओं को विकसित करना सरकार का लक्ष्य है. इसके लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धतासेकाम कर रही है.

कोल्हान प्रमंडल के मुख्यालय चाईबासा में जुबली तालाब के सौंदर्यीकरण एवं नवनिर्मित पार्कके लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने ये बातें कहीं. उन्होंने पश्चिम सिंहभूम जिलाकेलिए 427.92 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास भी किया. इस राशि से विभिन्न विभागोंकी कुल 37 योजनाएं संचालित होंगी.

सीएम ने कहा कि चाईबासा के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या जल्द ही दूर होगी. डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड का सारा पैसा शुद्ध पेयजल की आपूर्ति पर खर्च करने का निर्देश राज्य सरकार ने दिया है. कहा कि 400 करोड़ रुपये से पाइपलाइन बिछाकर घर-घर में शुद्ध पेयजल पहुंचायाजायेगा. चाईबासा के एक-एक गांव में पाइपलाइन से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इस क्षेत्र के लोग लाल पानी पीने के लिए मजबूर नहीं होंगे. माताओं-बहनों को पानी के लिए घंटों लाइन नहीं लगानी होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद जब वह पहली बार चाईबासा आये, तो उन्होंने यहां की जनता से वादा किया था कि वे क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल देंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां सीएसआर काउंसिल का गठन किया गया है. राज्य में स्थापित औद्योगिक संस्थानों से मिलने वालीदोफीसदी की राशि समाज के विकास के लिए खर्च की जाती है. चाईबासा स्थित जुबली तालाब का नवीनीकरण टाटा स्टील ने राज्य सरकार की पहल पर सीएसआर के तहत 10 करोड़रुपये की लागत से करवाया गया है.

साल्टलेक की तर्ज पर बना हुआ यह मनोरंजनपार्क चाईबासा के लोगों के लिए अनुपम भेंट है. मुख्यमंत्री ने विकसित समाज के निर्माण में अपना सामाजिक दायित्वनिभानेके लिए टाटा स्टील को धन्यवाददिया.साथ ही कहा कि टाटा स्टील भविष्य में भी सामाजिक गतिविधियों में अपना दायित्व निभायेगी.

चाईबासा को अब तक मिली सौगातें

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चाईबासा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति दी जा चुकी है. 500 बेड वाला हॉस्पिटल का निर्माण कराया जा रहा है. अब कोल्हान क्षेत्र के बच्चे बच्चियों को एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए बाहर के राज्यों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. खूंटपानी में नेतरहाटकी तर्ज पर स्कूल का निर्माण किया जायेगा. झारखंड की संस्कृति की रक्षा हेतु सरना, मसना तथा धुमकुड़िया व अन्य स्थलों को विकसित किया जा रहा है. मानकी-मुंडा व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए मानकी-मुंडा की प्रोत्साहन राशि में भी राज्य सरकार ने वृद्धि की है.

राज्य से गरीबी खत्म करेंगे

रघुवर दास ने कहा कि राज्य से गरीबी समाप्त करना सरकार का लक्ष्य है. गरीबी उन्मूलन हेतु राज्य सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है. झारखंड में महिला स्वयंसहायता समूह को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. बच्चों के स्कूल ड्रेस अब एसएचजी की महिलाएं ही तैयार करेंगी. ग्रामीण स्तर पर छोटे-छोटे ग्राम उद्योगों को विकसित कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जुड़े जाने का प्रयास किया जा रहा है.

शहीदों के नाम पर राजनीति नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के नाम पर अब राजनीति नहीं होगी. राज्य के वीर शहीदों को सम्मान देने का काम सरकार कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में भी भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर चर्चा की थी. केंद्र सरकार के सहयोग से रांची में भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय बनाया जा रहा है. इस संग्रहालय में राज्य के सभी वीर सपूतों का प्रतिमा स्थापित की जायेगी. यहीं पर भगवान बिरसा मुंडा टावर भी बनेगा, जो शंघाई टावर जैसा होगा. 9 जनवरी से 23 जनवरी,2019 तक राज्य के सभी शहीदों के गांवों एवं अन्य सभी गांवों से मिट्टी लाने का कार्यक्रम राज्य सरकारने तय किया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जनभागीदारी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद

इस अवसर पर पश्चिमी सिंहभूमके सांसद लक्ष्मण गिलुवा, चाईबासा सदर के विधायक दीपक बिरुवा, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भास्करण, टीएसी सदस्य जेबी तुबिद, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष संजय पांडे, नगर निगम के चेयरपर्सन मिथिलेश ठाकुर, कोल्हान के आयुक्त विजय कुमार सिंह, उपायुक्त अरवा राजकमल, आरक्षी अधीक्षक क्रांति कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels