22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ऑटोमेटिक सिस्टम की खूबी दिखायी गयी, कर्मियों ने सराहा

खूंटी : खूंटी के अनिगड़ा स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल में सोमवार को इमरजेंसी रेस्पोंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. कर्मियों को आग लगने पर बचाव कार्य का रिहर्सल कराया गया. जिसमें टैंकर में तेल भरने के दौरान आग लग जाने का दृश्य रचा गया. जैसे ही टैंकर में आग लगी, सायरन बज उठा़. सायरन […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

खूंटी : खूंटी के अनिगड़ा स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल में सोमवार को इमरजेंसी रेस्पोंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. कर्मियों को आग लगने पर बचाव कार्य का रिहर्सल कराया गया. जिसमें टैंकर में तेल भरने के दौरान आग लग जाने का दृश्य रचा गया. जैसे ही टैंकर में आग लगी, सायरन बज उठा़. सायरन के बजते ही इंडियन ऑयल टर्मिनल में बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
अग्निशमन विभाग, पुलिस और एंबुुलेंस को तत्काल इसकी जानकारी दी गयी. टर्मिनल में खड़े अन्य सभी टैंकर को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. टर्मिनल के अंदर आग बुझाने और तेल के दूसरे टंकियों को बचाने का प्रयास शुुरू कर दिया जाता है. इसके लिए टर्मिनल के अंदर लगे ऑटोमेटिक बचाव कार्य काम करना प्रारंभ कर देता है. टर्मिनल के कर्मी आगजनी के स्थान पर पानी के साथ-साथ फोम का छिड़काव करने में जुट जाते हैं.
इसी दौरान टर्मिनल के दूसरे हिस्से में आग लग जाती है. वहां भी तत्काल आग बुझाने का प्रयास प्रारंभ हो जाता है. आग पर काबू पाये जाने के बाद एंबुलेंस की टीम घायलों को बाहर निकालती है और इलाज के लिए ले जाती है. इमरजेंसी रेस्पोंस ड्रिल प्रदर्शन के अवसर पर मुख्य रूप से ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ विनोद उरांव, एसी रंजीत लाल, अग्निशमन प्रभारी रामयश सिंह, इंडियन ऑयल टर्मिनल के मुख्य टर्मिनल प्रभारी आलोक कुमार, प्रबंधक साजिद अहमद, जगन्नाथ मुंडा, सुखदेव मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे़
मंत्री ने जाना सुरक्षा का हाल
इमरजेंसी रेस्पोंस ड्रिल के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने इंडियन ऑयल टर्मिनल में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली़ टर्मिनल के मैनेजर साजिद अहमद ने बताया कि अनिगड़ा स्थित टर्मिनल में विष्वस्तरीय सुरक्षा सिस्टम लगे हुए हैं. 32 एकड़ क्षेत्र में फैले टर्मिनल में सभी कार्य ऑटोमेटिक होते हैं. आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए ऑटोमेटिक सिस्टम लगाया गया है. निगरानी के लिए 48 कैमरे लगाये गये हैं. इस अवसर पर मंत्री ने इंडियन ऑयल को कई निर्देश दिये. उन्होंने कंपनी को सीएसआर के तहत पाइप लाइन बिछे गांवों में लाइट और पानी की व्यवस्था करने, खूंटी-मुरहू पथ में टर्मिनल से एक-एक किमी तक सीसीटीवी कैमरे लगाने, स्थानीय लोगों को रोजगार देने आदि शामिल है.
टैंकरों से तेल चोरी को लेकर मंत्री गंभीर
ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने टर्मिनल से निकलने वाले टैंकरों से तेल चोरी को गंभीरता से लिया है़ उन्होंने कहा कि अक्सर तेल चोरी की सूचनाएं आ रही है. टैंकरों से तेल चोरी होने पर पेट्रोल पंप को नुकसान होगा और इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ेगा. तेल की चोरी न हो इसपर ध्यान दें.
इसके लिए टैंकरों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाये. बताया गया कि मुरहू, अड़की और अन्य कई स्थानों पर तेल की चोरी की जाती है. इस पर एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया. वहीं टर्मिनल के मुख्य टर्मिनल प्रबंधक आलोक कुमार ने कहा कि टैंकरों में ऑटोमेटिक सिस्टम लगाया जायेगा. जिससे रूट से अलग चलने पर टैंकर लॉक हो जायेंगे़ तेल चोरी करते हुए पकड़े जाने पर टैंकर को और उसके एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels