68 अपग्रेड हाई स्कूलों में नहीं हैं एक भी शिक्षक

चाईबासा : एक बार फिर सरकार की ओर से प्राथमिक स्कूलों को हाई स्कूल में अपग्रेड करने की कवायद शुरू हो गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से कुल 15 प्राथमिक विद्यालयों को हाई स्कूल में अपग्रेड करने का प्रस्ताव मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिल्ली भेजा जा चुका है. प्रस्ताव पर मुहर लगाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2014 4:48 AM

चाईबासा : एक बार फिर सरकार की ओर से प्राथमिक स्कूलों को हाई स्कूल में अपग्रेड करने की कवायद शुरू हो गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से कुल 15 प्राथमिक विद्यालयों को हाई स्कूल में अपग्रेड करने का प्रस्ताव मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिल्ली भेजा जा चुका है. प्रस्ताव पर मुहर लगाकर 15 स्कूलों को फिर अपग्रेड कर दिया जायेगा.

पर हकीकत ये है कि जिले में वर्ष 2007 से 2014 तक अब तक कुल 68 प्राथमिक स्कूलों को हाई स्कूल में अपग्रेड किया गया है. प्राथमिक स्कूलों को अपग्रेड करने के साथ ही जहां आठवीं तक पढ़ाई होती थी वहां नौवीं और दशवीं की भी पढ़ाई होने लगी. पर नौवीं तथा दशवीं की शुरू हुई पढ़ाई केवल कागजों पर ही सीमित है. क्योंकि इन अपग्रेडड हाई स्कूलों में सरकार की ओर से नौवीं तथा दशवीं के छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षक की अब तक नियुक्ति ही नहीं की गयी. नियुक्ति के नाम पर सभी अपग्रेड हाई स्कूलों को एक लिपिक तथा एक आदेशपाल सरकार की ओर से दिये गये हैं.

जो, नामांकन करने तथा परीक्षा फॉर्म भरवाने का काम करते हैं. जिले के लिए खुशी की बात ये है कि पूर्व में हुए 68 अपग्रेड हाई स्कूलों तथा वर्तमान में प्रस्तावित 15 स्कूलों को लेकर कुल 83 स्कूलों में जहां पहले आठवीं तक की ही पढ़ाई होती थी वहां नौवीं तथा दशवीं की पढ़ाई शुरू की गयी है. पर, विडंबना ये है कि शिक्षकों के अभाव में ये कवायद महज रस्म अदायगी ही होगी.

Next Article

Exit mobile version