किरीबुरू : दस किलो का लैंड माइन बरामद
किरीबुरू : सीआरपीएफ की 197 बटालियन के पदाधिकारियों व जवानों ने नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल में थोलकोबाद से बालिबा जानेवाली कच्ची फॉरेस्ट सड़क के किनारे से लगभग दस किलोग्राम का शक्तिशाली लैंडमाइन और उसमें लगा लगभग 25 मीटर तार बरामद किया है. पिछले कुछ दिनों से सारंडा क्षेत्र में नक्सल गतिविधियां बढ़ने की खबर के […]
किरीबुरू : सीआरपीएफ की 197 बटालियन के पदाधिकारियों व जवानों ने नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल में थोलकोबाद से बालिबा जानेवाली कच्ची फॉरेस्ट सड़क के किनारे से लगभग दस किलोग्राम का शक्तिशाली लैंडमाइन और उसमें लगा लगभग 25 मीटर तार बरामद किया है.
पिछले कुछ दिनों से सारंडा क्षेत्र में नक्सल गतिविधियां बढ़ने की खबर के बाद सीआरपीएफ की 197 बटालियन के जवान कमांडेंट परम शिवन के नेतृत्व में विभिन्न जंगल क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रहे हैं. इसी के तहत रविवार को थोलकोबाद से लगभग तीन किलोमीटर दूर बालिबा जाने वाले मार्ग व जंगल में सर्च अभियान चल रहा था.