बड़बिल : प्रेमिका ने प्रेमी का गुप्तांग काटा, गंभीर
बड़बिल : आपसी विवाद में प्रेमिका ने प्रेमी का गुप्तांग ही काट डाला. गंभीर हालत में युवक को कटक स्थित एसीबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.घटना बुधवार रात क्योंझर के बोडोनुआ गांव की है. बुधवार रात महिला ने अपने प्रेमी राजेंद्र को मिलने के लिए बुलाया था. रात दोनों में खाने पीने के दौरान […]
बड़बिल : आपसी विवाद में प्रेमिका ने प्रेमी का गुप्तांग ही काट डाला. गंभीर हालत में युवक को कटक स्थित एसीबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.घटना बुधवार रात क्योंझर के बोडोनुआ गांव की है. बुधवार रात महिला ने अपने प्रेमी राजेंद्र को मिलने के लिए बुलाया था. रात दोनों में खाने पीने के दौरान नशे में झगड़ा हो गया. जिसके बाद सो रहे राजेंद्र का गुप्तांग महिला ने ब्लेड से काट दिया.