चाईबासा : टेमना पहाड़ी पर जवानों व उग्रवादियों में मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार जब्त
चाईबासा : गुदड़ी थाना क्षेत्र के टेमना पहाड़ पर रविवार सुबह पीएलएफआइ उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के कारण उग्रवादी हथियार छोड़ कर घने जंगल की ओर भाग निकले. बाद में जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, इस दौरान भारी मात्रा में […]
चाईबासा : गुदड़ी थाना क्षेत्र के टेमना पहाड़ पर रविवार सुबह पीएलएफआइ उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई के कारण उग्रवादी हथियार छोड़ कर घने जंगल की ओर भाग निकले. बाद में जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, इस दौरान भारी मात्रा में हथियार व अन्य सामाग्री बरामद किये गये और कैंप ध्वस्त कर दिया गया. उग्रवादियों के कैंप से एक डीबीबीएल गन, एके-47 की 180 गोली व एक मैगजीन, 12 बोर बंदूक की 46 गोली, कपड़ा, जूता, पिट्ठू, वर्दी, कंबल और दैनिक उपयोग में आने वाले वस्तुएं, एक लैपटॉप, 12 मोबाइल और नगद 735 रुपये बरामद की गयी.