चक्रधरपुर : डायन के संदेह में दामाद ने की सास की पीट-पीट कर हत्या
खेत में काम कर रही महिला पर किया हमला चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के केंदो पंचायत अंतर्गत कुरूलिया नंबर-2 गांव में डायन के संदेह में एक युवक ने अपनी फुफेरी सास की हत्या कर दी. उसने अपने दोस्त के साथ मिल कर हंसुआ, डंडा व कुल्हाड़ी से पीट-पीट कर फुफेरी सास को मार डाला. घटना […]
खेत में काम कर रही महिला पर किया हमला
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के केंदो पंचायत अंतर्गत कुरूलिया नंबर-2 गांव में डायन के संदेह में एक युवक ने अपनी फुफेरी सास की हत्या कर दी. उसने अपने दोस्त के साथ मिल कर हंसुआ, डंडा व कुल्हाड़ी से पीट-पीट कर फुफेरी सास को मार डाला. घटना के बाद शव को खेत में छोड़ कर दोनों युवक फरार हो गये. घटना रविवार सुबह करीब नौ बजे की है. मनप्यारी देवी (50) घर के समीप खेत में धान काट रही थी. इस बीच दोस्त विकास प्रधान के साथ दामाद रंजीत प्रधान खेत में घुसा और महिला के साथ बहस करने लगा.
दामाद ने आरोप लगाया कि तुमने ही मेरे बेटे की जान ली है. तुम डायन हो. इसके बाद दोनों मनप्यारी देवी को कुल्हाड़ी, हंसुआ व डंडा से बेरहमी से पीटने लगे. हत्या के बाद दोनों गांव से फरार हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चक्रधरपुर थाना को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, महिला के सिर, दोनों हाथ, कमर में जख्म के कई निशान हैं. महिला को बुरी तरह पीटा गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. समाज से अंधविश्वास को दूर हटाना होगा : विधायक
घटना की सूचना मिलते ही विधायक शशिभूषण सामाड कुरूलिया गांव पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. विधायक ने मौके पर उपस्थित पुलिस बल को आदेश दिया कि ऐसे हत्यारों को किसी भी हाल में बख्शा न जाये. उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. विधायक ने कहा कि हमें ऐसे अंधविश्वास से दूर रहना चाहिए. किसी भी बीमारी के इलाज हेतु ओझा-गुनी के चक्कर में न पड़ कर डॉक्टर के पास जाना चाहिए.