चाईबासा : खूंटपानी में टावर से बैट्री चोरी करते शहर के चार गिरफ्तार

चाईबासा : खूंटपानी प्रखंड के शारदा गांव में रविवार की रात बीएसएनएल टावर से 12 बैट्रियां चोरी कर रहे चार युवकों को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार किया. हालांकि एक युवक फरार हो गया. गुप्त रात 12:15 बजे की गयी छापेमारी में चारों के पास से 12 बैट्रियां, क्रॉस रिंच, ताला तोड़ने का रड, इंडिका कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2018 9:58 AM
चाईबासा : खूंटपानी प्रखंड के शारदा गांव में रविवार की रात बीएसएनएल टावर से 12 बैट्रियां चोरी कर रहे चार युवकों को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार किया. हालांकि एक युवक फरार हो गया. गुप्त रात 12:15 बजे की गयी छापेमारी में चारों के पास से 12 बैट्रियां, क्रॉस रिंच, ताला तोड़ने का रड, इंडिका कार व नयी मोटर साइकिल बरामद हुई है. चारों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि टोंटो, बरकुंडिया, मटकोबेड़ा स्थित मोबाइल टावर से उन्होंने बैट्री चोरी की है.
इसकी जानकारी सोमवार को डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने मुफस्सिल थाना में प्रेस कांफ्रेंस में दी. गिरफ्तार लोगों में पुरुलिया क्रॉस रोड का निवासी मो. रिजवान, जुगसलाई इरशात अंसारी उर्फ हीरो, धातकीडीह का नेक मोहम्मद उर्फ गोपी व बिष्टुपुर का गुलाम समधानी उर्फ गुलाब शामिल है. फरार युवक मो. मोनू जुगसलाई निवासी है.

Next Article

Exit mobile version