रस्सेल स्कूल के छात्र की लू से मौत

जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर के रस्सेल उच्च विधालय प्लस टु के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी मोहम्मद युसूफ के पुत्र की लू लगने से मौत हो गयी. घटना शनिवार करीब आठ बजे की है. मो युसूफ का बेटा इमरान भी रस्सेल स्कूल में कक्षा दशम का छात्र था. वह गर्मी की छुट्टी में अपने गांव पटना गया था. शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2014 3:45 AM

जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर के रस्सेल उच्च विधालय प्लस टु के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी मोहम्मद युसूफ के पुत्र की लू लगने से मौत हो गयी. घटना शनिवार करीब आठ बजे की है. मो युसूफ का बेटा इमरान भी रस्सेल स्कूल में कक्षा दशम का छात्र था.

वह गर्मी की छुट्टी में अपने गांव पटना गया था. शुक्रवार को वह लू की चपेट में आ गया. परिजन उसे तत्काल नजदीकी हॉस्पीटल ले गये जहां उसकी मौत हो गयी. सोमवार को इमरान की मृत्यु की खबर रस्सेल स्कूल पहुंची. प्रार्थना के बार दो मिनट का मौन रखने के बाद विधालय को छुट्टी कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version