14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजन से गिरकर सह चालक की मौत

नोवामुंडी : चक्रधरपुर रेल मंडल के पदापहाड़-बांसपानी रेलखंड पर देवझर व जामकुंडिया स्टेशनों के बीच गुड्स ट्रेन के इंजन से कटकर सहायक चालक विनोद कुमार मीना (29) की मौत हो गयी. घटना मंगलवार दोपहर की है. सह चालक मीना डीपीएस (डांगुवापोसी) से ट्रेन लेकर बांसपानी जा रही थे. इस क्रम में किलोमीटर संख्या 388/31 के […]

नोवामुंडी : चक्रधरपुर रेल मंडल के पदापहाड़-बांसपानी रेलखंड पर देवझर व जामकुंडिया स्टेशनों के बीच गुड्स ट्रेन के इंजन से कटकर सहायक चालक विनोद कुमार मीना (29) की मौत हो गयी. घटना मंगलवार दोपहर की है. सह चालक मीना डीपीएस (डांगुवापोसी) से ट्रेन लेकर बांसपानी जा रही थे. इस क्रम में किलोमीटर संख्या 388/31 के समीप अप लाइन के टर्निग पर झंडा दिखाने के क्रम में वे इंजन के कैब से नीचे गिर गये.

इस दुर्घटना में उनका पैर और हाथ इंजन की चपेट में आकर शरीर से अलग हो गया. नीचे गिरने से सिर में लगी चोट से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक ने ट्रेन रोका और रेलकर्मियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद मीना का शव पहले बांसपानी फिर टाटानगर लाया गया. बीके मीना मूल रूप से राजस्थान के निवासी थे और 2011 में अस्टिेंट लोको पायलट के रूप में रेलमंडल के उनकी पहली ज्वाइंनिंग थी. मीना की शादी अभी एक साल पूर्व ही हुई थी. उन्होंने अपने गृह क्षेत्र राजस्थान में तबादला का ऑपसन दिया था जो स्वीकार हो चुका था. उन्हें रेलमंडल से विरमित करने की प्रक्रिया ही शेष रह गयी थी.

इसे लेकर सोमवार को चक्रधरपुर जाकर मीना ने परिचालन प्रबंधक से भी मुलाकात कर उन्हें वितमित करने का अनुरोध किया था. उन्हें एक सप्ताह के भीतर चक्रधपुर रेलमंडल से विरमित करने का आश्वासन भी परिचालन प्रबंधक से मिला था. लेकिन नीयती को कुछ और ही मंजूर था. गृह क्षेत्र लौटने की आस लिये मीना की दुर्घटना में मौत हो गयी. घंटों शव के बांसपानी में पड़े रहने व पोस्टमार्टम में विलंब से नाराज रेलकर्मियों ने डीपीएस में ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया. इससे गुवा पैसेंजर सहित कई ट्रेनें जहां तहां खड़ी रही इससे लोग परेशान रहे.

जांच के आदेश

गुड्स ट्रेन के असिस्टेंट लोको पायटल विनोद कुमार मीणा की ऑन डय़ूटी मौत के मामले में डीआरएम राजीव कुमार अग्रवाल ने जांच के आदेश दिये है, किस परिस्थति में और कैसे यह घटना हुई.

शोक जताया

अस्सिटेंट लोको पायलट विनोद कुमार मीणा की ऑन डय़ूटी एक हादसा में आकस्मिक मृत्यु होने पर ऑन इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन व ओबीसी एसो. ने गहरा शोक जताया है, घटना के बाद सैकड़ों ड्राइवर टाटा, चक्रधरपुर, डांगुवापोसी में जुट गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें