रफ्तार पर फूटा गुस्सा, मुख्य सड़क एक घंटे किया जाम

गुवा : गुवा के हिरजी हटिंग के लोगों का गुस्सा सड़क पर तेज रफ्तार दौड़ रहे भारी वाहनों को लेकर मंगलवार को फूट पड़ा. बेतरतीब तेज रफ्तार डंपरों के खिलाफ ग्रामीणो ने गुवा-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग एक घंटे जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि इस रास्ते पर रोजाना सैकड़ों डंपर दौड़ते हैं , ज्यादातर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2014 7:22 AM

गुवा : गुवा के हिरजी हटिंग के लोगों का गुस्सा सड़क पर तेज रफ्तार दौड़ रहे भारी वाहनों को लेकर मंगलवार को फूट पड़ा. बेतरतीब तेज रफ्तार डंपरों के खिलाफ ग्रामीणो ने गुवा-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग एक घंटे जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि इस रास्ते पर रोजाना सैकड़ों डंपर दौड़ते हैं , ज्यादातर डंपरों की स्पीड इतनी ज्यादा रहती है कि इस रास्ते पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

ट्रांसपोर्टरों तथा प्रशासन से बार-बार मदद मांगने के बावजूद कोई हल नहीं निकलता देख लोगों ने सड़क जाम करा रास्त अपनाना पड़ा. ट्रांसपोर्टर तथा खदान प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों को समझने व बंपर बनाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खत्म किया.

Next Article

Exit mobile version