चाईबासा : सेल्फी ले रही छात्रा की नदी में गिरने से मौत

चाईबासा : मुफ्फसिल थानांतर्गत कुरसी गांव में खरकई पुल पर बुधवार को दोस्त के साथ सेल्फी लेने के दौरान 11वीं की छात्रा प्रिया बारी नदी में गिर गयी जिससे उसकी मौत हो गयी. मूल रूप से जगन्नाथपुर की रहने वाली प्रिया सूरजमल जैन डीएवी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी और तांबो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2018 5:00 AM
चाईबासा : मुफ्फसिल थानांतर्गत कुरसी गांव में खरकई पुल पर बुधवार को दोस्त के साथ सेल्फी लेने के दौरान 11वीं की छात्रा प्रिया बारी नदी में गिर गयी जिससे उसकी मौत हो गयी. मूल रूप से जगन्नाथपुर की रहने वाली प्रिया सूरजमल जैन डीएवी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी और तांबो में अपनी बुआ ललिता बारी के घर रहती थी.
वह सुबह करीब 10 बजे अपने स्कूल के दोस्तों अनु प्रिया, निशी कुमारी, विवेक पूर्ति (चाईबासा के बांदासाई निवासी) और संजय के साथ स्कूटी से घूमने के लिए खरकई नदी की ओर गयी थी. खरकई पुल की रेलिंग पर चढ़कर प्रिया व विवेक सेल्फी लेने लगे. इसी दौरान प्रिया का पैर फिसला और वह नदी में गिर गयी. पुल के नीचे पत्थरों पर गिरने से उसके सिर, चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आयीं.
विवेक व उसके साथी उसे आनन-फानन में स्कूटी से सदर अस्पताल ले गये.
वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलने पर प्रिया के माता-पिता शाम को सदर अस्पताल पहुंचे. मुफ्फसिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. शाम होने के कारण पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका.
सहेली के घर जाने के लिए निकली थी. बुआ ललिता बारी ने बताया कि प्रिया सुबह करीब 10 बजे अपनी सहेली निशी के घर जाने की बात कहकर निकली थी. लेकिन दिन के करीब साढ़े तीन बजे फोन से हादसे की सूचना मिली. इसके बाद वह सदर अस्पताल के ओपीडी पहुंचीं तो स्ट्रेचर पर भतीजी की लाश मिली.
पिता रेलवे में, मां शिक्षिका. उसके पिता सुनील कुमार बारी रेलवे कर्मचारी हैं और बड़ाजामदा में कार्यरत हैं. मां कृति किरण बारी शिक्षिका हैं और सरबिल स्कूल में पदस्थापित हैं. उसकी बुआ ललिता ने बताया कि उसने जगन्नाथपुर के केरला स्कूल में 10वीं तक पढ़ाई की थी. उसके बाद पिछले वर्ष उसे 11वीं कक्षा में डीएवी स्कूल में भर्ती किया गया था.

Next Article

Exit mobile version