मनोहरपुर : अनुबंध पर चिकित्सकों की होगी नियुक्ति, कोल्ड स्टोरेज भी बनेगा, जनता दरबार में की गयी पंचायतनामा की तारीफ

मनोहरपुर : मनोहरपुर के डिम्बुली में सोमवार को सरकार आपके द्वार के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सांसद लक्ष्मण गिलुवा, उपायुक्त अरवा राजकमल, अपर उपायुक्त जयकिशोर प्रसाद, एसडीओ प्रदीप प्रसाद मौजूद थे. उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही पूरे जिले में अनुबंध पर चिकित्सकों की नियुक्ति होगी. ये चिकित्सक रोस्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 6:56 AM
मनोहरपुर : मनोहरपुर के डिम्बुली में सोमवार को सरकार आपके द्वार के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सांसद लक्ष्मण गिलुवा, उपायुक्त अरवा राजकमल, अपर उपायुक्त जयकिशोर प्रसाद, एसडीओ प्रदीप प्रसाद मौजूद थे.
उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही पूरे जिले में अनुबंध पर चिकित्सकों की नियुक्ति होगी. ये चिकित्सक रोस्टर के आधार पर विभिन्न अस्पतालों में काम करेंगे. मनोहरपुर में शीघ्र कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जायेगा. पोल्ट्री फॉर्म भी खोलने की योजना है. कार्यक्रम में शिक्षा, पेयजल, सड़क, पेंशन, उज्ज्वला योजना आदि समस्याओं का समाधान हुआ. जेएसएलपीएस की ओर से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने व स्वरोजगार के लिए चार महिलाओं को 50 हजार रुपये का चेक दिया गया.
जनता दरबार में की गयी पंचायतनामा की तारीफ
मनोहरपुर : जनता दरबार में प्रभात खबर द्वारा प्रकाशित पंचायतनामा की तारीफ की गयी. डीसी अरवा राजकमल, सांसद लक्ष्मण गिलुवा, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने जेएसपीएल के काउंटर पर जाकर प्रभात खबर द्वारा प्रकाशित पंचायतनामा को देखा. उसके कंटेंट की तारीफ की. कहा कि महिला सशक्तीकरण को लेकर पंचायतनामा की भूमिका काफी सराहनीय है.

Next Article

Exit mobile version