चाईबासा : सड़क दुर्घटना में पति पत्नी की मौत

चाईबासा : हाटगम्हरिया पेट्रोल पंप के पास तेल टैंकर और बाइक में टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाइक पर सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसकी पत्नी की इलाज के लिए चाईबासा से जमशेदपुर ले जाने के दौरान हो गयी. दोनों का एक साल का बच्चा दुर्घटना में बाल-बाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2018 12:10 AM

चाईबासा : हाटगम्हरिया पेट्रोल पंप के पास तेल टैंकर और बाइक में टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाइक पर सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसकी पत्नी की इलाज के लिए चाईबासा से जमशेदपुर ले जाने के दौरान हो गयी. दोनों का एक साल का बच्चा दुर्घटना में बाल-बाल बच गया. उसे कहीं खरोंच तक नहीं आया है.

घटना रविवार शाम करीब छह बजे की है. मृतक राम कृष्णा दास और उसकी पत्नी पूनम जेराई कुमारडुंगी थाना अंतर्गत आमदा गांव के रहनेवाले थे. जानकारी के अनुसार पति-पत्नी बाइक से सवार होकर शाम को कुमारडुंगी से अपनी साली के घर चाईबासा बिरूवा नगर आ रहे थे. उसी समय रास्ते में हाटगम्हरिया के पेट्रोल पप के पास तेल टैंकर से आमने-सामने भिड़ंत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version