सर्च अभियान में कुछ नहीं मिला
चक्रधरपुर : गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर सर्च अभियान के तहत एएसपी विकास सिन्हा के नेतृत्व में चक्रधरपुर प्रखंड के जेनाबेड़ा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गयी. इस छापामारी अभियान में जिला पुलिस व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. पुलिस ने करीब एक घंटा तक जेनाबेड़ा गांव निवासी बलराम देवगम व […]
चक्रधरपुर : गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर सर्च अभियान के तहत एएसपी विकास सिन्हा के नेतृत्व में चक्रधरपुर प्रखंड के जेनाबेड़ा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गयी. इस छापामारी अभियान में जिला पुलिस व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. पुलिस ने करीब एक घंटा तक जेनाबेड़ा गांव निवासी बलराम देवगम व डाकुवा देवगम के घर की तलाशी ली. खोजी कुत्ता व मेटल डिटेक्टर की मदद से कई जगहों की तलाशी ली गयी.
पुलिस अपने साथ एक गिरफ्तार नक्सली को लायी थी. एक घंटा तक चले इस अभियान में पुलिस को दोनों के घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. पुलिस को हर जगह निराशा हाथ लगी. पुलिस जेनाबेड़ा गांव करीब साढ़े चार बजे पहुंची. पुलिस के गांव पहुंचते ही ग्रामीण सहम गये. पुलिस काफी नम्रता के साथ बलराम व डाकुवा देवगम के घर की तलाशी लेकर चली गयी. एएसपी श्री सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर छापामारी की गयी, लेकिन कुछ भी नहीं मिला.
उन्होंने इस छापामारी अभियान के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया. छापामारी अभियान के संदर्भ में बलराम देवगम ने बताया कि पुलिस ने सारे घर की तलाशी ली. लेकिन कुछ भी नहीं मिला. पुलिस श्याम नामक व्यक्ति को खोज रही थी. लेकिन यहां श्याम नामक व्यक्ति नहीं रहता है. पुलिस घर से उसका फोटो आदि सामान ले गयी.