45 किलो का बम बरामद

– जवानों को उड़ाने की साजिश नाकाम – क्षेत्र में सीआरपीएफ ने तीन दिनों तक चलाया सर्च अभियान – तिरिलपोसी गांव की ओर एक पुल के समीप पगडंडी से मिला बम मनोहरपुर : सारंडा के तिरिलपोसी-बिटकिलसोय क्षेत्र में सीआरपीएफ ने तीन दिनों तक चलाये सर्च अभियान में 45 किलोग्राम का शक्तिशाली बम बरामद किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2014 7:42 AM

– जवानों को उड़ाने की साजिश नाकाम

– क्षेत्र में सीआरपीएफ ने तीन दिनों तक चलाया सर्च अभियान

– तिरिलपोसी गांव की ओर एक पुल के समीप पगडंडी से मिला बम

मनोहरपुर : सारंडा के तिरिलपोसी-बिटकिलसोय क्षेत्र में सीआरपीएफ ने तीन दिनों तक चलाये सर्च अभियान में 45 किलोग्राम का शक्तिशाली बम बरामद किया है. इससे सारंडा में सुरक्षा बलों को उड़ाने की नक्सलियों की साजिश को नाकाम करने में सफलता मिली है. जवानों ने बरामद आइइडी बम को नष्ट कर दिया. सीआरपीएफ को यह सफलता बुधवार की सुबह में मिली. जराइकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिरिलपोसी व बिटकिलसोय गांव के बीच बिटकिलसोय से दो किमी दूर तिरिलपोसी गांव की ओर एक पुल के समीप पगडंडी में नक्सलियों ने बम प्लांट किया था.

इस रास्ते का इस्तेमाल ज्यादातर सुरक्षा बल करते हैं. सीआरपीएफ द्वितीय कमान अधिकारी राकेश शुक्ला की देखरेख में दीघा कैंप के सहायक समादेष्टा मनोज कुमार, कलियापोस के सहायक समादेष्टा जय कृष्णा के नेतृत्व में अभियान का संचालन किया गया. बुधवार को सीआरपीएफ 174 बटालियन के कमांडेट मानस रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सारंडा में अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान बुधवार को आइइडी मिला,जिसे नष्ट कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version