प्रतिभा को मिला सम्मान
अंजुमन इस्लामिया ने बच्चों को किया पुरस्कृत चाईबासा : अंजुमन इस्लामिया की ओर से उर्दू लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में पास करने वाले 45 विद्यार्थियों को उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीक पी ने सम्मानित किया. इसके लिए समारोह का आयोजन किया गया था. मौके पर उपायुक्त ने कहा […]
अंजुमन इस्लामिया ने बच्चों को किया पुरस्कृत
चाईबासा : अंजुमन इस्लामिया की ओर से उर्दू लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में पास करने वाले 45 विद्यार्थियों को उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीक पी ने सम्मानित किया. इसके लिए समारोह का आयोजन किया गया था. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए अच्छी तालीम बहुत जरूरी है. तालीम के साथ विद्यार्थी को खुद मेहनत करने की जरूरत है.
उन्होंने विद्यार्थियों को आगे की पढ़ायी के लिए शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की. सदर अनुमंडल पदाधिकारी असीम किस्पोट्टा एवं उद्योगपति मुकुंद रुंगटा ने भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया. विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिये गये. मंच का संचालन अंजुमन के अध्यक्ष मोअज्जम बिहारी ने किया. मौके पर अंजुमन इस्लामिया के मो बारिक, इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, सुभाष, डांगुवापोसी सचिव आर रब्बानी, अजरुन बानरा, असारुल हक, मो अली किले, मो काशीमुद्दीन, जहीर अख्तर अंसारी, महताब, असलम मंसूरी, इरशाद अली, अमित जयसवाल आदि उपस्थित थे.
10वीं के सम्मानित विद्यार्थी
सैय्यदा मुर्शत, मो जिशान अली, फिजा नवाब, आफिया खातुन, आदिल अजीम अंसारी, फरजाना परवीन, शमी बानो, आतिफ अली, कनीज फातमा, अनिसा परवीन, सना परवीन, महवाश अली, अमरीन परवीन, मो राशीद, इफत परवीन, अरबाज एहसान, सारा अली, नजराना परवीन, नाजिया परवीन, शमा परवीन, संजू बानरा, रैना नाज, मुल्कान परवीन, कहकशां नाज, बिना कुमारी, आइमन आसांर, फैमुल हसन, मो कमील हुसैन, अबु अवेश, करीना परवीन, सना परवीन, मो अदनान, आलिया खानम, नेहा कुमारी, मोहन लाल
12वीं के सम्मानित विद्यार्थी
प्रियंका दास, शबा नाज, नुसरत परवीन, दानिश हसन, वाणिज्य संकाय में नजहत कैशर और कला संकाय में फरहीन जमील, फरहत जहां, फौजिया शमुफ्ता, नासरा अंजुम, शाहीन परवीन आदि शामिल है.