डायन हत्या में प्राथमिकी
चाईबासा : टोंटो थाना अंतर्गत बांकीबुडु पंचायत के बांकी गांव में डायन के संदेह में पांच लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने कोल्हान रक्षा संघ के महासचिव केसी हेंब्रम के शिकायत को आधार बनाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. बांकी के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के […]
चाईबासा : टोंटो थाना अंतर्गत बांकीबुडु पंचायत के बांकी गांव में डायन के संदेह में पांच लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने कोल्हान रक्षा संघ के महासचिव केसी हेंब्रम के शिकायत को आधार बनाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. बांकी के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस जांच के लिये आज भी घटनास्थल नहीं गयी. घटना स्थल जाने से पूर्व पुलिस अपने मुखबिरों के जरिये मामले की सत्यता की जांच में जुटी हुई है.
माना जा रहा है कि ठोस प्रमाण सामने आने पर पुलिस सुरक्षा बलों के साथ शवों लाने बांकी जा सकती है. कोल्हान रक्षा संघ के सचिव केसी हेंब्रम ने 24 जून को टोंटो थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. जिसमें उन्होंने एक ही परिवार के पांच सदस्यों को डायन का संदेह में हत्या करने की जानकारी दी थी. इसमें गिरी हांसदा(50), उनकी पत्नी तिगा हांसदा(40), पुत्री लुकरी हांसदा(21), पुत्र पोआ हांसदा तथा तीन साल की बच्ची की शामिल है.