चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित गोइलकेरा थाना क्षेत्र से पुलिस बलों ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस को भारी मात्रा में गोली, नक्सली साहित्य और अन्य सामान भी बरामद हुए हैं. पश्चिम सिंहभूम के पुलिस कप्तान को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने अनजदबेरा और चिड़ीबेड़ा पहुंची थी.
पुलिस ने बताया कि इच्छाबेरा पहाड़ के पास भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता और सबजोनल कमांडर कांडे होनहागा दस्ता के नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. ये लोग पहाड़ के पास स्थित नाला से पानी लेने आये थे. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस के जवानों ने उन्हें फायरिंग नहीं करने की हिदायत दी. बावजूद इसके माओवादी दस्ते के सदस्यों ने अंधाधुंध गोलीबारी जारी रखी. इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
सुरक्षा बलों को आगे बढ़ता देख नक्सलियों ने कई लैंडमाइंस विस्फोट किये. सीआरपीएफ ने भी लगातार जवाबी कार्रवाई जारी रखी. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए.
जैसे ही मुठभेड़ की सूचना मिली, सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप से अभियान को नियंत्रित कर रहे पुलिस अधीक्षक चाईबासा एवं 60 बटालियन ने कमांडेंट ने 2आईसी एसएस यादव एवं राजू डी नायक को अतिरिक्त बल के साथ तत्काल मुठभेड़ स्थल पर भेजा. अतिरिक्त टुकड़ी ने घटनास्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान एक महिला नक्सली घायल अवस्था में पहाड़ के पास एक पेड़ के नीचे मिली. उसके बायीं पैर में गोली लगी थी. काफी मात्रा में उसके शरीर से खून निकल चुका था. प्राथमिक उपचार कराने के बाद उससे पूछताछ शुरू की गयी.
महिला नक्सली ने बताया कि उसके साथी उसकी राइफल लेकर भाग गये. उसने यह भी बताया कि इच्छाबेरी पहाड़ पर कांडे होनहागा दस्ता के 20-25 नक्सली मौजूद हैं. सुरक्षा बल के जवानों ने पहाड़ पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान जवानों को पहाड़ पर एक कैंप दिखा, जहां भारी मात्रा में गोली, नक्सली साहित्य, पिट्ठू बैग और खाद्य पदार्थ पड़े थे. खाद्य पदार्थ को पहाड़ पर ही नष्ट करने के बाद बाकी सामान लेकर सुरक्षा बल के जवान पहाड़ से नीचे उतरे.
महिला नक्सली को सुनवा प्राथमिक उपचार केंद्र में शुरुआती मदद दिलाने के बाद चाईबासा स्थित सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया. सीआरपीएफ के जवानों ने महिला के लिए रक्तदान किया और बेहतर इलाज के लिए उसे जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल (एमजीएम अस्पताल) भेज दिया गया.
महिला की कमर में गोलियों का एक पोच लगा था, जिसमें 0.315 बोर के 30 कारतूस थे. गोइलकेरा थाना में 15 फरवरी को कांड संख्या 5/19 दर्ज कर लिया गया. महिला नक्सली के बयान के आधार पर 15 नक्सलियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जबकि 10-15 अज्ञात उग्रवादियों को भी अभियुक्त बनाया गया है. सभी के खिलाफ आइपीसी की धारा 147/ 148/ 149/ 353/ 307/ 121/ 121(1ए)/ 120 (बी), शस्त्र अधिनयम 25(1-ए) 25 (1-बी)/27/35, सीएलए एक्ट की धारा 17, यूएपी एक्ट की धारा 10/13, वि प अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ऐसे हुई कार्रवाई
13 फरवरी, 2019 को पश्चिमी सिंहभूम के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि गोइलकेड़ा थाना क्षेत्र के अनजदबेरा और चिड़ीबेड़ा में भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता कांडे होनहागा का एक दस्ता पहाड़ पर पहुंचा है. यह दस्ता किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना के आधार पुलिस ने कार्रवाई की योजना बनायी. अनजदबेरा की ओर से सीआरपीएफ 174 बटालियन के 2आइसी अरुण कुमार झा, एसडीपीओ अमर कुमार पांडेय एवं थाना प्रभारी सोनुवा कुलदीप कुमार को ऑपरेशन में शामिल किया गया. ऑपरेशन के नेतृत्व की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मनीष रमन को सौंपी गयी. वहीं, इच्छाबेड़ा की तरफ से सीआरपीएफ 60 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट महाराणा प्रताप, डिप्टी कमांडेंट पंकज राय और सोनुवा थाना के एएसआइ राम विलास महतो की टीम बनायी गयी.
टीम ने 14 फरवरी को ऑपरेशन शुरू किया. रात के नौ बजे के आसपास सीआरपीएफ 60 बटालियन की पार्टी इच्छाबेरा पहाड़ के पास पहुंची, तो पास में ही मौजूद नाला की ओर से उन पर अंधाधुंध फायरिंग होने लगी. जवानों ने बताया कि नक्सली दस्ता के सदस्य संभवत: नाले से पानी लेने आये थे.
बरामद सामान का ब्योरा
57 राउंड जिंदा कारतूस (विभिन्न बोर की गोलियां), नक्सली साहित्य, स्लिपिंग बैग, खाना बनाने के बर्तन एवं दैनिक उपयोग के अन्य सामान. इसके अलावा भी कुछ सामान बरामद हुए हैं.
मुठभेड़ में शामिल नक्सलियों के नाम
कांडे होनहागा (सबजोनल कमांडर), मेहनत उर्फ मोछू उर्फ विभीषण उर्फ तुंबा (पिता : बैजन मुर्मू, ग्राम : गोराबंदा, थाना बरवाअड्डा, जिला धनबाद), कांडे होनहागा की पत्नी अमिता होनहागा, कांडे होनहागा का पुत्र सोनाराम होनहागा, सागेन अंगरिया (सभी गोइलकेरा थाना अंतर्गत सांगाजाटा गांव के निवासी), संजय अंगरिया, अरुण एवं राधा (दोनों ओड़िशा के रहने वाले), गूंगा उर्फ बंगाली, मनोज, रीता, शांति, कुंती, रानी एवं 10-15 अन्य नक्सली.
कांडे होनहागा के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे
छोटा नागरा थाना क्षेत्र के थलकोबाद गांव के रहने वाले सरजिगिया होनहागा के बेटे कांडे होनहागा के खिलाफ कम से कम 5 मुकदमे दर्ज हैं, जिसका ब्योरा इस प्रकार है :
1. जेटेया थाना : केस नं. 08/17, दिनांक 08.10.2017, लगायी गयी धाराएं : आइपीसी की धारा 147/ 148/ 149/ 302/ 201, शस्त्र अधिनियम की धारा 27 एवं सीएलए एक्ट 17
2. जेटेया थाना : केस नं. 13/17, दिनांक 02.11.2017, लगायी गयी धाराएं : आइपीसी की धारा 121/ 121(ए)/ 122/ 120 (बी), वि प अधिनियम की धारा 4/5, सीएलए एक्ट की धारा 17 एवं यीएपी एक्ट की धारा 10/13
3. गोइलकेरा थाना : केस सं. 07/18, दिनांक 29.03.2018, लगायी गयी धाराएं : आइपीसी की धाराएं 147/ 148/ 149/ 302/ 379/ 427, शस्त्र अधिनियम की धारा 27 और सीएलए एक्ट की धारा 17
4. गोइलकेरा थाना : कांड संख्या 10/18, दिनांक : 19.04.2018, लगायी गयी धाराएं : आइपीसी की धारा 147/ 148/ 149/ 323/ 307/ 332/ 333/ 353/ 121 (ए)/ 122, सीएलए एक्ट की धारा 17, शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1-ए)/ 27/ 35, वि प अधिनियम की धारा 3/4 और यूएपी एक्ट की धारा 10/13
5. गोइलकेरा थाना : केस नं. 11/18, दिनांक : 24.04.2018, लगायी गयी धाराएं : आइपीसी की धारा 147/ 148/ 149/ 323/ 307/ 332/ 333/ 353/ 121 (ए)/ 122, सीएलए एक्ट की धारा 17, शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1-ए)/ 27/ 35, वि प अधिनियम की धारा 3/4 और यूएपी एक्ट की धारा 10/13