डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
नोवामुंडी : नोवामुंडी-जैंतगढ़ मुख्य मार्ग पर जामपानी-लेपांग के बीच जंगल में शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंद डाला. दुर्घटना में बाइक सवार गोदु गोपाल तांती (35) की मौके पर ही मौत हो गयी. वह जामपानी गांव के डुमरडीहा टोली का निवासी था. नोवामुंडी में वह हाइवा चलाने का काम करता था. दोपहर को गोदु सामान लाने पुरुषोत्तमपुर गांव जा रहा था.
जामपानी-लेपांग के बीच जंगल में विपरीत दिशा से आ रहा डंपर उसे रौंदते हुए फरार हो गया. गोदु के शरीर का दाहिना हिस्सा बुरी तरह कुचला गया. स्थानीय लोगों ने गोदु को नोवामुंडी टिस्को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नोवामुंडी पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जामपानी मुखिया हीरामोहन पुरती ने मृतक के आश्रितों को पांच लाख रुपये मुआवजा व श्रद्धकर्म के लिए नोवामुंडी के आपदा राहत कोष से 20 हजार रुपये तत्काल देने की मांग की है. उल्लेखनीय है कि परिवार में गोदु अकेला ही कमाने वाला सदस्य था. गोदू के परिवार में उसकी मां, बहन, पत्नी और तीन बच्चे हैं.