चाईबासा : पांड्राशाली ओपी अंतर्गत गालुबासा में 20 फरवरी 2019 को घर में चोरी कर रहे अपराधियों को पकड़ने गये बिजली मिस्त्री रांदो बानरा की पत्थर से कूचकर हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में दिरजा लोहार, मोटू लोहार उर्फ गोमेया लोहार व डोबरो लोहार शामिल हैं. वहीं आरोपी दुनु लोहार फरार है. सभी आरोपी गालुबासा के हैं. उन्हें नोवामुंडी के तोड़ेतोपा से गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ अमर कुमार पांडेय ने इसकी जानकारी दी. आरोपियों ने रांदो बानरा की हत्या की बात स्वीकारी है. एसडीपीओ ने कहा कि फरार दुनु लोहार का सुराग मिल गया है.
आर्म्स एक्ट के आरोपी को छह साल की कैद
चाईबासा : द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत ने आर्म्स एक्ट के वर्ष 2010 के एक मामले के आरोपी सुखलाल हेंब्रम को दोषी करार देते हुए छह साल सश्रम कारावास एवं 5000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी है. जुर्माना नहीं भरने पर अभियुक्त को तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. अभियुक्त बंदगांव थाना क्षेत्र के मेलोंग गांव का रहनेवाला है.