7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूचना नहीं देने वाले पंसे के वेतन पर रोक

पंचायत समिति की बैठक में विभागों के कार्यों की हुई समीक्षा सरायकेला : सरायकेला प्रखंड के पंचायत संसाधन केंद्र में बुधवार को प्रमुख गोपीनाथ गागराई की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक से पूर्व बैठक की ससमय सूचना नहीं देनेवाले पंचायत सचिवों का […]

पंचायत समिति की बैठक में विभागों के कार्यों की हुई समीक्षा

सरायकेला : सरायकेला प्रखंड के पंचायत संसाधन केंद्र में बुधवार को प्रमुख गोपीनाथ गागराई की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक से पूर्व बैठक की ससमय सूचना नहीं देनेवाले पंचायत सचिवों का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया.
बैठक में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि 25 केवी ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध नहीं रहने के कारण पठानमारा पंचायत के चिंगडवी गांव में बिजली कनेक्शन देने में कठिनाई हो रही है. उप प्रमुख ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को इस संबंध में पत्राचार करने का निर्देश दिया. विधायक प्रतिनिधि ने छोटा दावना पंचायत भवन में यथाशीघ्र बिजली कनेक्शन देने को कहा. प्रमुख ने अगली बैठक तक बिजली का कनेक्शन देने का निर्देश दिया.
स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि पहली मार्च से 31 मार्च तक पोषण माह आयोजित किया जा रहा है. दो से 18 मार्च तक एलसीडीसी कुष्ठ खोज अभियान चलेगा, जिसमें घर-घर जाकर कुष्ठ रोग के मरीजों की पहचान की जाएगी. आगामी 10 से 12 मार्च तक पल्स पोलियो अभियान चलेगा. विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि फसल बीमा योजना में कमलपुर, ऊपर दुगनी, छोटा दावना, पठानमारा व पांड्रा पंचायतों के किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिला है. बैठक में सर्व सम्मति से गर्मी आने से पहले क्षेत्र के सभी चापाकलों की मरम्मत का कार्य पूरा कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में बीडीओ प्रवीण कुमार सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें