सारंडा : अवैध लकड़ी लदे वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ा

मनोहरपुर : सारंडा अंतर्गत जराईकेला थाना क्षेत्र के फुलवारी गांव से एक किलोमीटर अंदर अंकुवा कम्पार्टमेंट 50 में ग्रामीणों ने रविवार की रात तस्करी की 25 पीस साल के स्लीपर समेत वाहन को पकड़ लिया. मामला रात के आठ बजे का है. जानकारी के अनुसार, महिंद्रा पिकअप (ओआर 14 भी/9643) पर फुलवारी के पास बिंकिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2014 2:50 AM

मनोहरपुर : सारंडा अंतर्गत जराईकेला थाना क्षेत्र के फुलवारी गांव से एक किलोमीटर अंदर अंकुवा कम्पार्टमेंट 50 में ग्रामीणों ने रविवार की रात तस्करी की 25 पीस साल के स्लीपर समेत वाहन को पकड़ लिया. मामला रात के आठ बजे का है.

जानकारी के अनुसार, महिंद्रा पिकअप (ओआर 14 भी/9643) पर फुलवारी के पास बिंकिर तेंतई से साल की लकड़ियों को लोड किया जा रहा था. इसी दौरान फुलवारी के ग्रामीणों ने वाहन चालक रोहित को धर दबोचा. साथ ही रात में इसकी सूचना जराईकेला स्थित वन विभाग के कार्यालय में दी.

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि वाहन व लकड़ी पकड़े जाने की खबर रात में ही लकड़ी माफियाओं को मिल गयी थी. इस पर कुछ लोग तीन मोटरसाइकिलों से मौके पर पहुंचे और वाहन व लकड़ी छोड़ने के लिए दो लाख रुपये नकद देने की पेशकश की.

लेकिन उन्होंने वाहन व लकड़ी को नहीं छोड़ा. हालांकि इस बीच मौके से वाहन चालक रोहित फरार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि को पैसे की पेशकश देने वाले लोग मोटरसाइकिल संख्या ओआर 14 आर/4895,ओआर 1 ए/5380 एवं ओआर 14 एक्स/9940 से आये थे. रात भर ग्रामीणों ने पहरा देकर लकड़ी व गाड़ी की निगरानी की.

सोमवार की सुबह सामता प्रक्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी जॉन पैट्रीक हांसदा ने मौके पर जाकर वाहन में लोड 25 पीस साल के स्लीपर सहित आसपास में बिखरे पांच पीस स्लीपरों को जब्त कर लिया. साथ ही वाहन को भी जब्त किया गया. श्री हांसदा ने बताया कि विभाग अपने स्तर से कार्रवाई करते हुए वाहन मालिक, चालक व अन्य लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगा.

Next Article

Exit mobile version