14 पेटी शराब के साथ वैन जब्त, एक गिरफ्तार
चाईबासा : तांतनगर पुलिस ने 14 पेटी शराब के साथ एक वैन को जब्त किया है. मामले में चाईबासा बड़ी बाजार ग्वाला पट्टी निवासी बीजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. औचक निरीक्षण में कोकचो उरांव साही के पास चाईबासा से आ रही मारुती इको वेन(जेएच-05एफ/4501) को रोककर जांच की गयी तो […]
चाईबासा : तांतनगर पुलिस ने 14 पेटी शराब के साथ एक वैन को जब्त किया है. मामले में चाईबासा बड़ी बाजार ग्वाला पट्टी निवासी बीजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. औचक निरीक्षण में कोकचो उरांव साही के पास चाईबासा से आ रही मारुती इको वेन(जेएच-05एफ/4501) को रोककर जांच की गयी तो उसमें से 14 पेटी शराब बरामद हुई. बरामद शराब की कीमत 50 हजार बतायी जाती है. थानेदार आर चौधरी ने बताया कि बीजेंद्र पहले भी शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है.